Move to Jagran APP

PM SVANidhi Scheme: लोन के लिए डीएमसी में 1122 फुटपाथ दुकानदारों ने किया अप्लाई, योजना में बैंक नहीं ले रहे दिलचस्पी

PM SVANidhi Scheme लॉकडाउन से प्रभावित फुटपाथ दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीड वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की गई है। योजना के तहत लोन देने में बैंक आनाकानी कर रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Thu, 20 Aug 2020 12:51 PM (IST)Updated: Thu, 20 Aug 2020 01:10 PM (IST)
PM SVANidhi Scheme: लोन के लिए डीएमसी में 1122 फुटपाथ दुकानदारों ने किया अप्लाई, योजना में बैंक नहीं ले रहे दिलचस्पी
PM SVANidhi Scheme: लोन के लिए डीएमसी में 1122 फुटपाथ दुकानदारों ने किया अप्लाई, योजना में बैंक नहीं ले रहे दिलचस्पी

धनबाद, जेएनएन। PM SVANidhi Scheme प्रधानमंत्री स्ट्रीड वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि ( PM Street Vendors AtmaNirbhar Nidhi) के तहत फुटपाथ दुकानदारों को 10-10 हजार का लोन दिया जा रहा है, ताकि वह अपना व्यवसाय दोबारा खड़ा कर सकें। धनबाद नगर निगम की ओर से 1122 फुटपाथ दुकानदारों का आवेदन पीएम स्व निधि पोर्टल पर अपलोड किया गया है। बैंकों को 746 आवेदन भेजे गए, इसमें से 256 आवेदकों का लोन स्वीकृत हो चुका है। इसमें से महज 22 आवेदकों को ही राशि मिली है।

loksabha election banner

लॉकडाउन से प्रभावित फुटपाथ दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीड वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की गई है। लेकिन योजना के तहत लोन देने में बैंक आनाकानी कर रहे हैं। बैंकों का भी अजीब तर्क है। बड़े पदाधिकारी तो कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन कनीय पदाधिकारी कहते हैं कि फुटपाथ दुकानदारों से लोन की वसूली कैसे होगी। ये सब लोन चुकता नहीं कर पाएंगे और पैसा भी डूब जाएगा। दस हजार की वसूली के लिए सरकारी कर्मचारी इनके घर-घर तो जाएगा नहीं। बानगी देखिए सरकार की योजना को सरकारी बैंक ही ठेंगा दिखा रहे हैं। अकेले एसबीआइ के पास 170 आवेदन लोन के लिए गया हुआ है, लेकिन एक को भी अभी तक लोन नहीं मिला। हालांकि बुधवार को नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कई बैंक प्रबंधकों से बात की। उन्होंने कहा आर्थिक रूप से कमजोर इन स्ट्रीट वेंडर्स को आपकी मदद की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि सभी लोन चुकता नहीं करेंगे, आप सभी यह मानकर चलिए कि अपने सीएसआर फंड से यह लोन दे रहे हैं। फुटपाथ दुकानदारों का रोजगार खड़ा हो गया तो ब्याज समेत पैसा भी लौट आएगा। इसपर कुछ बैंकों ने सहमति जताई है। नगर आयुक्त ने उम्मीद जताई है कि अधिकतम फुटपाथ दुकानदारों को लोन मिल जाएगा।

इन बैंकों को देना है लोन

लोन देने के लिए नगर निगम ने 24  बैंकों के पास फुटपाथ दुकानदारों की सूची भेजी है। इसमें बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर अन्य किसी भी बैंक ने लोन देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। एसबीआई तक में 170 आवेदन पेंडिंग है। नगर निगम की ओर से आंध्रा बैंक, एक्सिस, आईडीबीआई, आईसीआईसीआई, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, इंडियन बैंक, कर्नाटका बैंक, कोटक महिंद्रा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, आरआरबी झारखंड राज्य, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक आदि शामिल हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.