प्रधानखंता में रेल लाइन किनारे दीवार उठाने का विरोध
संस बलियापुर प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के सिदरी लाइन प्लेटफॉर्म के पास रेल लाइन के किनारे

संस, बलियापुर : प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के सिदरी लाइन प्लेटफॉर्म के पास रेल लाइन के किनारे से गुजरने वाली पगडंडी के रास्ते को रेलवे के ठेकेदार की ओर से अवरुद्ध करने के प्रयास का ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए ठेकेदार ने काम रोक दिया।
प्रधानखंता स्थित छाता कुल्ही गांव के लोगों को मुख्य सड़क तक आने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करना पड़ता है। रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के रोकने से ग्रामीणों का गांव तक आने - जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। ग्रामीण रेलवे लाइन के किनारे बनी पगडंडी के रास्ते से गुजरते हैं। विभागीय आदेश पर रेलवे के ठेकेदार सोमवार को रास्ते को बंद करने के लिए बुनियाद खोदकर दीवार खड़ी कराने में लगा था। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में महिला व पुरुष मौके पर पहुंचे। रास्ता बंद किए जाने का तीव्र विरोध किया। मालूम हो कि छाता कुल्ही गांव तक जाने के लिए रास्ते को भी लगभग डेढ़ साल पूर्व सांसद पीएन सिंह व तत्कालीन विधायक फूलचंद मंडल की ओर से रेलवे के पदाधिकारियों की उपस्थिति में छाता कुल्ही के पास अंडर पास सड़क बनाने के लिए कार्य का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक इसका कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता बना नहीं है। जिस पगडंडी के सहारे ग्रामीण आना-जाना करते हैं, ठेकेदार उसे भी बंद करने पर तुला है। इसका विरोध होता रहेगा।
विरोध करनेवाले ग्रामीणों में सुमन, सुशीला, राधा, राहुल, सुबोध, विकास, दीपचंद, पटेल, प्रदीप, राकेश आदि थे।
Edited By Jagran