Move to Jagran APP

ब्लॉक दो परियोजना क्षेत्र में अवैध उत्खनन के दौरान मलबे में दबने से एक की मौत, घटनास्‍थल पर पड़े हैं मांस के चिथड़े

धनबाद में अवैध कोयला खनन ने आज सुबह एक बार फिर एक घर का चिराग बुझा दिया। ब्लॉक दो उत्खनन परियोजना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अवैध उत्खनन के दौरान मलबे में दब जाने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। हादसे में कई लोग बाल-बाल बचकर मौके से भागे।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Published: Fri, 05 Aug 2022 10:29 AM (IST)Updated: Fri, 05 Aug 2022 10:29 AM (IST)
ब्लॉक दो परियोजना क्षेत्र में अवैध उत्खनन के दौरान मलबे में दबने से एक की मौत, घटनास्‍थल पर पड़े हैं मांस के चिथड़े
घटना बाघमारा और खरखरी ओपी के सीमा क्षेत्र की बताई जा रही है।

संवाद सहयोगी, नावागढ़ (कतरास): धनबाद में अवैध कोयला खनन ने आज सुबह एक बार फिर एक घर का चिराग बुझा दिया। ब्लॉक दो उत्खनन परियोजना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अवैध उत्खनन के दौरान मलबे में दब जाने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। हादसे में कई लोग बाल-बाल बचकर मौके से भागे हैं। घटना बाघमारा और खरखरी ओपी के सीमा क्षेत्र की बताई जा रही है।

loksabha election banner

बांसजोड़ा का रहने वाला था मृतक

फिलहाल घटनास्थल पर मांस के कई टुकड़े पड़े हैं। जहां-तहां पड़े खून के छींटे भीषण हादसे की गवाही दे रहे हैं। कई जगहों कोयले से भरी और खाली बोरियां, टोकरी, गैलन में भरा पानी आदि भी घटनास्‍थल पर मौजूद है। मृतक हादसे में मारे गए युवक की पहचान दशरथ रवानी के रूप में हुई है। वह बांसजोड़ा का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: डेको आउटसोर्सिंग में मलबा धंसा, अवैध खनन में लगे एक मजदूर की कोयले में दबकर मौत, तीन लोग जख्‍मी

सुबह करीब छह बजे हुआ ह‍ादसा

बताया जाता है कि हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। परियोजना क्षेत्र में दर्जनों लोग अवैध खनन में लगे हुए थे। इस बीच उपर से एक बड़ा चट्टान गिर गया, जिसके नीचे दबने से दशरथ रवानी की मौत हो गई। वहीं कई अन्‍य लोग बाल-बाल बचे। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पलक झपकते पूरे इलाके में यह खबर फैल गई। इस दौरान आस पास के गांवों से से भी काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। काफी मशक्कत कर मलबे से क्षत-विक्षत हालत में शव को निकाला। शव के चिथड़े उड़ गए हैं। पुलिसिया कार्रवाई के डर से लोग शव को लेकर भाग निकले।

दो घंटे तक घटनास्‍थल पर जमा रही भीड़, परा ना पुलिस पहुंची और ना ही बीसीसीएल प्रबंधन के लोग

हादसे के बाद करीब दो घंटे तक सबूत मिटाने का खेल चलता रहा, लेकिन ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही बीसीसीएल प्रबंधन के लोग। वहीं घटनास्‍थल पर मौजूद कुछ सफेदपोश मोबाइल से घटनास्‍टल की तस्‍वीर लेने से लोगों को रोकते नजर आए। स्‍थानीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्‍थल पर जमे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.