Move to Jagran APP

मोबाइल की रोशनी में सदर अस्पताल में चढ़ाए गए नाम

समय दोपहर 12.45 बजे। कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल में टीका लेने के लिए अचानकआंगनबाड़ी कर्मियों व सहियाएं की भीड़ आ गई है। तभी केंद्र के अंदर बिजली चली गई। आनलाइन डाटा अपलोड बाधित होने लगा। इधर देर होने से लाभुक हो-हल्ला करने लगे।

By Edited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 11:37 PM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 09:56 AM (IST)
मोबाइल की रोशनी में सदर अस्पताल में चढ़ाए गए नाम
सदर अस्पताल में सहिया को टीका लगाती नर्स।

जागरण संवाददाता, धनबाद : समय दोपहर 12.45 बजे। कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल में टीका लेने के लिए अचानकआंगनबाड़ी कर्मियों व सहियाएं की भीड़ आ गई है। तभी केंद्र के अंदर बिजली चली गई। आनलाइन डाटा अपलोड बाधित होने लगा। इधर, देर होने से लाभुक हो-हल्ला करने लगे। भीड़ को देखते हुए सदर में दो-दो केंद्र बनाए गए थे। किसी तरह मोबाइल जलाकर कंप्यूटर आपरेटरों ने डाटा आनलाइन चढ़ाना शुरू किया। बाहर, कोविड गाइडलाइन की अनदेखी अस्पताल परिसर में उड़ती रही। भीड़ में शारीरिक दूरी की बात तो दूर, कइयों ने मास्क भी नहीं पहना था। टीकाकरण केंद्र, वे¨टग हाल, टीका लगने के बाद निगरानी कक्ष में ठसाठस लोग भरे हुए थे। बाहर भी भीड़ लगी थी। लगभग दो घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई। इसके बाद काम शुरू हुआ। देर शाम तक रविवार को निबंधित 336 लोगों को वैक्सीन दी गई। दूसरी ओर, रविवार को जिले के 19 टीकाकरण केंद्र में निबंधित 2753 लोगों में 2029 लाभुकों को टीका लगाया गया। रविवार को कुल 74 प्रतिशत लोगों को टीका लगाकर लक्ष्य हासिल किया गया। सोमवार को भी इन जगहों पर टीका पड़ेगा। कहां कितना टीका लगा केंद्र का नाम लक्ष्य प्रतिशत सदर अस्पताल 336 336 100 सीएचसी बाघमारा 322 237 74 सीएचसी बलियापुर 190 180 95 सीएचसी गो¨वदपुर 280 131 47 सीएचसी झरिया 341 180 53 सीएचसी निरसा 482 357 74 सीएचसी तोपचांची 154 138 90 सीएचसी टुंडी 216 171 79 एसएनएमएमसीएच 90 44 49 सेंट्रल अस्पताल 142 64 45 पुलिस लाइन 200 191 96 जिले में एक भी साइड इफेक्ट का केस नहीं जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ राणा ने बताया कि टीका लेने के बाद जिले में अभी तक एक भी साइड इफेक्ट के प्रभाव का केस नहीं मिला है। जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों ने टीका लिया है, लेकिन कहीं से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। जल्द ही मुख्यालय से टीका की और खेप आने वाली है। इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय से कर्मचारी को सोमवार को रांची भेजने की तैयारी है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.