Move to Jagran APP

Jharkhand Politics: हेमंत सरकार पर कुपित सरयू के बोल, विधानसभा में नहीं दिए जा रहे संतोषजनक जवाब

सरयू राय ने कहा कि हर विभाग बजट सत्र में प्रगति प्रतिवेदन देता है लेकिन पिछले बीस वर्ष की हर रिपोर्ट में लगभग एक ही भाषा होती है। अधिकारी सही सूचना नहीं देते। उनके गले में अंगुली डालकर सूचना निकालनी पड़ेगी। विभागीय अधिकारियों की नीयत में खोट है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 08:59 AM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 07:17 PM (IST)
Jharkhand Politics: हेमंत सरकार पर कुपित सरयू के बोल, विधानसभा में नहीं दिए जा रहे संतोषजनक जवाब
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मंत्री सरयू राय ( फाइल फोटो)।

गोमिया (बेरमो), जेएनएन। जमशेदपुर पूर्व के विधायक व सूबे के पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड विधानसभा में सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए जा रहे। विधानसभा के सत्र में औसतन हर दिन उनके दो सवाल होते हैं, जिसका संतोषजनक जवाब संबंधित मंत्री व विभागीय अधिकारी की ओर से नहीं दिया जाता है। वह शुक्रवार को गोमिया स्थित होटल ग्रीन पार्क परिसर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम सह होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

बीस वर्ष से हर जवाब की रिपोर्ट में एक ही भाषा

उन्होंने कहा कि हर विभाग बजट सत्र में प्रगति प्रतिवेदन देता है, लेकिन पिछले बीस वर्ष की हर रिपोर्ट में लगभग एक ही भाषा होती है। विभागीय अधिकारी सही सूचना नहीं देते। उनके गले में अंगुली डालकर सूचना निकालनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की नीयत में खोट है। इसलिए उन सबको भय रहता है कि अगर सही जवाब दिया तो फंस जाएंगे। इसलिए विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिखकर वैसे अधिकारियों को विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की उन्होंने मांग की है। कहा कि खनन विभाग के अधिकारी सिर्फ रॉयल्टी की जानकारी देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें थोड़ा डायनेमिक होकर देश व दुनिया के साथ चलना होगा।

जनता का साथ हो तो निर्दलीय भी जीता जा सकता चुनाव

यहां बरकट्ठा के विधायक अमित यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की खातिर लडऩे के लिए किसी पार्टी की आवश्यकता नहीं है। जनता का साथ हो तो निर्दलीय भी लड़कर चुनाव जीता जा सकता है। कहा कि मुझे व सरयू राय को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। दोनों निर्दलीय होते हुए भी चुनाव जीत गए। पार्टी से निकलने के बावजूद आलाकमान की ओर  राज्यसभा में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने को कहा गया, जो शर्म की बात है। कहा कि यहां के माधवलाल सिंह भी गोमिया क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़कर कई बार विधायक बने। यहां पूर्व विधायक माधवलाल सिंह, निवर्तमान जिला परिषद सदस्य, गुल शरीफ, पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, समाजसेवी केदार पंडा, रोहित यादव, अजय कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.