गायब सुमित कुमार की हत्या उसके पड़ाेसी सहित तीन लोगों ने मिलकर की Dhanbad News

दो दिन पूर्व धनसार महावीर नगर के सोलह वर्षीय गायब सुमित कुमार की शव विश्वकर्मा परियोजना के सुनसान स्थान पर पुलिस को मिली। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पूर्वका लगता है। मामले में शक के अधार पर पुलिस ने पड़ोस के पंचित व टुनटुन से पूछताछ की।