Move to Jagran APP

Corona in Dhanbad News Update : कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कंटेनमेंट जोनों में प्रशासन ने दी ढील, 11 क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू

धनबाद के 11 क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त कर दिया गया। वहां से कर्फ्यू हटा लिया गया। फिलहाल वहां धारा 144 लागू रहेगी।

By MritunjayEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 08:01 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 05:43 PM (IST)
Corona in Dhanbad News Update : कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कंटेनमेंट जोनों में प्रशासन ने दी ढील, 11 क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू
Corona in Dhanbad News Update : कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कंटेनमेंट जोनों में प्रशासन ने दी ढील, 11 क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू

धनबाद, जेएनएन। LIVE Corona in Dhanbad News Update  धनबाद जिले में अब एक भी एक्टिव कोरोना मरीज नहीं हैं। स्वस्थ होने के बाद रविवार को 14 व्यक्तियों को कोविड-19 अस्पताल (Central Hospital, BCCL) से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद अस्पताल में सभी बेड खाली पड़े हैं। दूसरी तरफ प्रशासन ने भी स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों के गली-मोहल्ले में ढील देनी शुरू कर दी है। रविवार को धनबाद के 11 क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त कर दिया गया। वहां से कर्फ्यू हटा लिया गया। फिलहाल, वहां धारा 144 लागू रहेगी। वर्तमान में इन 11 क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने के कारण यह फैसला लिया गया है। कोरोना से संक्रमित सभी व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर भी चले गए हैं। 

loksabha election banner

जिले के सात इलाकों से भी सोमवार को 14 दिनों की अवधि पूरी हो रही है। वहां भी कर्फ्यू लगा है। अब तक के आंकड़े के मुताबिक वहां से भी स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर प्रशासन कर्फ्यू हटा सकता है। इसकी तैयारी की जा रही है। इससे धनबाद की जनता को बहुत राहत मिलेगी।  

यहां से हटाया गया कर्फ्यू 

वार्ड 17 का आजाद नगर

वार्ड 27 झरनापाड़ा, हीरापुर

 वार्ड 24 नूतनडीह, सरायढेला

 वार्ड 42 का भागा दो नंबर  

तोपचांची प्रखंड का लालूडीह

 बलियापुर प्रखंड का न्यू कॉलोनी बेलगढिय़ा

 बलियापुर प्रखंड का खैरबन

 टुंडी प्रखंड का संग्रामडीह

 बाघमारा प्रखंड का मालकेरा करमधौड़ा

 एग्यारकुंड प्रखंड का बाबूडंगाल 

 गोविंदपुर प्रखंड का गोसार्इंडीह 

आज इन क्षेत्रों की अवधि होगी पूरी

बाघमारा पोचरी

बाघमारा सिनिडीह

बाघमारा तिलाटांड़

कलियासोल आसनलिया

झरिया चासनाला

झरिया पाथरडीह वार्ड नंबर 49

टुंडी चरकखुर्द


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.