Move to Jagran APP

सबसे खतरनाक अग्नि क्षेत्रों वाले शीघ्र शिफ्ट किए जाएंगे बेलगडिय़ा

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सूची बीसीसीएल तैयार करे। उन प्रभावितों के नाम जेआरडीए बीसीसीएल को अलाटमेंट लेटर देगा। बीसीसीएल अलाटमेंट लेटर के आधार पर प्रभावितों को बेलगडिय़ा में शिफ्ट करने की कार्रवाई करने की जिम्मेदारी निभाए।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 11:56 AM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:56 AM (IST)
सबसे खतरनाक अग्नि क्षेत्रों वाले शीघ्र शिफ्ट किए जाएंगे बेलगडिय़ा
आग एवं भू-धंसान प्रभावित झरिया ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने शनिवार को झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा समाहरणालय में की। झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के प्रबंध परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने कहा कि जो लोग सबसे खतरनाक क्षेत्रों में रह रहे हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर बेलगडिय़ा शिफ्ट किया जाएगा। भूमिगत आग को ध्यान में रखकर प्रभावितों की शिफ्टिंग प्रक्रिया को तेज किए जाने पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को शिफ्ट करने के लिए बेलगडिय़ा में 6352 आवास बनकर तैयार हैं। उन्होंने आरएसपी कालेज और माडा जलमीनार को शिफ्ट करने को लेकर प्रगति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रभावित क्षेत्र से सरकारी संस्थानों को शिफ्ट करने के लिए उसकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

loksabha election banner

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सूची बीसीसीएल तैयार करे। उन प्रभावितों के नाम जेआरडीए बीसीसीएल को अलाटमेंट लेटर देगा। बीसीसीएल अलाटमेंट लेटर के आधार पर प्रभावितों को बेलगडिय़ा में शिफ्ट करने की कार्रवाई करने की जिम्मेदारी निभाए। बैठक में लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) के दस्तावेज को सत्यापित करने, झरिया मास्टर प्लान के अनुसार बनने वाले अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य सरकारी संस्थानों के लिए राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। बेलगडिय़ा में तैयार आवासों की सुरक्षा, प्रस्तावित पावर सबस्टेशन, 50 बेड के अस्पताल, प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय, फेज-पांच में निर्माणाधीन आवासों में से शेष बचे ब्लाक्स के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, फेज एक में जलापूर्ति सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा, उपायुक्त संदीप सिंह, एडीएम (ला एंड आर्डर) सह प्रभारी अपर समाहर्ता डा. कुमार ताराचंद, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, भू अर्जन पदाधिकारी सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी चंचल गोस्वामी, जेआरडीए प्रभारी अमर प्रसाद, सीएमपीडीआइएल के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक झरिया मास्टर प्लान, बीसीसीएल के महाप्रबंधक पर्यावरण, महाप्रबंधक सिविल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.