Move to Jagran APP

11 दिसंबर 1974 में हुआ था पहला वेतन समझौता, साढ़े सात लाख कोयला मजदूरों को मिला था लाभ

कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद कोयला वेतन समझौता एक की शुरूआत एक जनवरी 1974 को हुई थी। इसकी अवधि 1978 दिसंबर तक थी। चार साल के लिए वेतन समझौता उस समय किया गया था। वेतन समझौता पर यूनियन के साथ प्रबंधन का हस्ताक्षर 11 दिसंबर 1974 को हुआ था।

By Atul SinghEdited By: Published: Sat, 17 Jul 2021 11:33 AM (IST)Updated: Sat, 17 Jul 2021 11:55 AM (IST)
11 दिसंबर 1974 में हुआ था पहला वेतन समझौता, साढ़े सात लाख कोयला मजदूरों को मिला था लाभ
कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद कोयला वेतन समझौता एक की शुरूआत एक जनवरी 1974 को हुई थी।

आशीष अंबष्ठ, धनबाद : कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद कोयला वेतन समझौता एक की शुरूआत एक जनवरी 1974 को हुई थी। इसकी अवधि 1978 दिसंबर तक थी। चार साल के लिए वेतन समझौता उस समय किया गया था। वेतन समझौता पर यूनियन के साथ प्रबंधन का हस्ताक्षर 11 दिसंबर 1974 को हुआ था। 1974 में पहला वेतन समझौता भी हुआ था 11 माह लेट से लागू हुआ था। इसका लाभ साढ़े सात लाख कोयला मजदूरों को मिला था।

loksabha election banner

वहीं वेतन समझौता दस की पहली बैठक 2016 में गुलाबी शहर जयपुर से हुई थी। दिल्ली में जाकर 10 अक्टूबर 2017 को समझौता हुआ। करीब 18 माह का एरियर मजदूरों को मिला था।

कोयला मजदूरों को एक जुलाई से बढ़ा हुआ वेतन का लाभ अब एरियर की रूप में ही मिलेगा, लेकिन वेतन के साथ मिलने वाले एलाउंस का घाटा उन्हें उठाना पड़ेगा। वेतन समझौता में जितना अधिक देर होगा मजदूरों को उतना ही घाटा होगा। बढ़े हुए वेतन का लाभ प्रबंधन एरियर के रूप में अवश्य मिलता है, लेकिन भत्ता के रूप में मिलने वाली राशि की कटौती हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही होने वाला है। वेतन समझौता दस में भी एलाउंस की राशि एरियर से काट ली गई थी।

देश के आठ राज्यों में फैली कोल इंडिया के कोयला उत्पादन करने वाली कोल इंडिया के 240699 कोल मजदूरों के साथ साथ सिंग्रेनीज व सी एंड सी प्राइवेट कंपनी के कुल मिलाकर 3 लाख कोयला मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। कोयला मजदूरों को 10 वां वेतन की अवधि 30 जून को समाप्त हो गई है। पांच साल के लिए वेतन समझौता किया जाता है। कोल इंडिया की बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल, एनईसी, एसईसीएल, सीएमपीडीआइएल, डंगकोनी, कोल इंडिया मुख्यालय में कार्यरत कर्मियों को इसका लाभ मिलता है। कोल इंडिया की जारी रिपोर्ट में एक जुलाई तक 240699 कोयला मजदूर कार्यरत हैं।

किस कंपनी में कितने श्रमिक 

बीसीसीएल - 38615

ईसीएल - 52240

सीसीएल- 34378

डब्ल्यूसीएल- 35351

एसईसीएल - 43864

एमसीएल - 20144

एनसीएल-12469

सीएमपीडीआइएल-3034

एनईसी - 884

डंगकोनी- 209

कोल इंडिया मुख्यालय 752

कुल -- 240699

कब कितना बढ़ा वेतन 

जेबीसीसीआइ पांच - 12.34 प्रतिशत

जेबीसीसीआइ छह - 14.08 प्रतिशत

जेबीसीसीआइ सात - 23.64 प्रतिशत

जेबीसीसीआइ आठ - 24 प्रतिशत

जेबीसीसीआइ नौ - 25 प्रतिशत प्लस चार प्रतिशत एलाउंस

जेबीसीसीआइ दस - 20 प्रतिशत प्लस चार प्रतिशत एलाउंस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.