Move to Jagran APP

JAC 12th Result 2024: धनबाद के इतिहास में पहली बार आर्ट्स के टॉप-10 में एक भी लड़के नहीं, कॉमर्स में भी लड़कियां अव्‍वल

JAC 12th Result 2024 मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें बेटियों ने अपना दबदबा दिखाया। वाणिज्य और कला दोनों में लड़कियों ने अपना जलवा दिखाया। धनबाद के इतिहास में यह पहली बार है जब इंटर कला के टाॅप-10 में एक भी लड़के नहीं हैं। टाॅप-10 में 17 लड़कियों ने जगह बनाई है।

By Ashish Singh Edited By: Arijita Sen Published: Tue, 30 Apr 2024 04:28 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:28 PM (IST)
झारखंड 12वीं बोर्ड के नतीजे आज हुए जारी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। JAC 12th Result 2024 : बेटियों ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। वाणिज्य और कला दोनों में लड़कियों का दबदबा रहा। धनबाद के इतिहास में यह पहली बार है जब इंटर कला के टाॅप-10 में एक भी लड़के नहीं हैं। टाॅप-10 में 17 लड़कियों ने जगह बनाई है।

loksabha election banner

इसी तरह वाणिज्य में भी लड़कियों का बोलबाला रहा। टाॅप-10 के पहले चार पायदान पर लड़कियां ही हैं। टाप-10 की बात करें तो कुल 13 विद्यार्थियों में 12 लड़कियां हैं, एकमात्र छात्र ने जगह बनाई है। विज्ञान के टाप-10 में छह लड़कियां और नौ लड़के हैं। कुल मिलाकर जैक इंटर के परिणाम में बेटियों ने अपना परचम बुलंद किया।

पहली बार एक साथ तीन संकाय का परिणाम जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को पहली बार एक साथ इंटर के तीनों संकाय का परिणाम जारी किया। पिछले वर्ष दसवीं के साथ विज्ञान और बाद में कला एवं वाणिज्य का परिणाम जारी किया था। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में एक माह पहले परिणाम घोषित किया गया है।

धनबाद का पास प्रतिशत 93.99 प्रतिशत रहा। परिणाम के आधार पर धनबाद ने राज्य में 14वां स्थान प्राप्त किया। धनबाद से 28143 छात्र तीनों संकाय की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इसमें 26451 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परिणाम पर नजर डालें तो 3625 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 1692 छात्रों ने परीक्षा ही नहीं दी।

इंटर कला संकाय में कतरास कालेज कतरासगढ़ की सुहाना परवीन ने 433 अंक प्राप्त कर जिले में टाप किया। वाणिज्य में डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह की जैनब फातमा ने 459 अंक और विज्ञान में प्लस टू हाई स्कूल टुंडी के गौरव कुमार ने 465 अंक प्राप्त कर जिले में टाॅप किया।

जैक 12वीं परीक्षा छह फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी। छह फरवरी को 12वीं की वोकेशनल की परीक्षा से शुरुआत हुई थी और 26 फरवरी को राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा के साथ इसका समापन हुआ।

इंटर काॅमर्स के टाॅप-10

  • 1- जैनब फातमा, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह : 459
  • 2- वर्षा कुमारी, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह : 458
  • 3- परिणीति कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 456
  • 4- पारुल शर्मा, डा बीआर आंबेडकर इंटर कालेज बेनागोरिया : 452
  • 5- किशोर कर्माकर, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 449
  • 6- मुस्कान परवीन, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह : 447
  • 7- साक्षी कुमारी, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह : 446
  • 8- रिंकी कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 445
  • 9- सुभद्रा कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 437
  • 9- ईशा कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 437
  • 10- मुस्कान कुमारी चौरसिया, राजगंज इंटर कालेज राजगंज : 434
  • 10- छोटी कुमारी, एसएसएलएनटी प्लस टू हाई स्कूल : 434
  • 10- सुप्रिया कुमारी, डीपीएलएमए नव उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल नवागढ़ : 434

इंटर साइंस के टाॅप-10

  • 1- गौरव कुमार, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी : 465
  • 2- विकास नोनिया, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह : 461
  • 3- खुशबू कुमारी, एसएसएनएम इंटर कालेज सिजुआ : 460
  • 3- राहुल पंडित, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी : 460
  • 4- श्रुति कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 456
  • 4- आदर्श कुमार, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी : 456
  • 5- शीन गौहर, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल कतरासगढ़ : 454
  • 6- विनीत कुमार पाठक, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 452
  • 6- सृष्टि रानी, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी : 452
  • 7- ऋषिकेश पासवान, एसएसएनएमएस इंटर कालेज : 451
  • 7- रीना कुमारी, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी : 451
  • 8- इशिका कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 448
  • 9- शुभम कुमार, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी : 447
  • 10- प्रिंस कुमार, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी : 446
  • 10- सुजल साव, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल मैरानवाटांड़ पूर्वी टुंडी : 446

इंटर आटर्स के टाॅप-10

  • 1- सुहाना परवीन, कतरास कालेज कतरासगढ़ : 433
  • 2- श्वेता कुमारी, डीपीएलएमए नव उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल नवागढ़ : 431
  • 3- निक्की कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 427
  • 4- लवली कुमारी, बीएसके कालेज मैथन : 423
  • 4- मिसी कुमारी, गुरुनानक कालेज धनबाद : 423
  • 5- पायल कुमारी वर्मा, एसएसएलएनटी महिला कालेज धनबाद : 421
  • 5- राजनंदिनी, एसएसएलएनटी प्लस टू हाई स्कूल : 421
  • 6- आरती कुमारी, एसएसएलएनटी महिला कालेज : 419
  • 6- लुबना फातमा, एक्यू अंसारी मेमोरियल इंटर कालेज भूली : 419
  • 6- मैना गोराई, महेंद्र प्लस टू हाई स्कूल बरवापूर्व : 419
  • 7- रिया कुमारी झा, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह : 418
  • 8- निशा कुमारी मंडल, आरएस मोर कालेज गोविंदपुर : 417
  • 8- नमिता कुमारी, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह : 417
  • 9- संगीता कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 416
  • 9- पांडेय रानी नंदकिशोर, प्रस्तावित श्रमिक इंटर कालेज पिंड्राहाट कुमारधुबी : 416
  • 10- श्रुति सिंह, एसएसएलएनटी महिला कालेज : 414
  • 10- अश्का कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कालेज सिजुआ : 414

ये भी पढ़ें: 

जहां-तहां अब पोल से नहीं ले सकेंगे कनेक्‍शन, बिजली विभाग का आया नया फरमान; इस वजह से ले लिया बड़ा फैसला

Jharkhand Lok Sabha Election : झारखंड के मुद्दों पर अब होगा असली संग्राम, ये हैं प्रचार की पहली कतार के 'महारथी'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.