IRCTC: 27 महीने बाद टाटा जम्मूतवी लौटी पटरी पर... डाउन अलेप्पी एक्सप्रेस इस तारीख को खुलेगी लेट
झारखंड को जम्मू कश्मीर से जोड़ने वाली टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस एक जुलाई से पटरी पर लौट जाएगी। 27 महीने बाद रेलवे ने एक बार फिर इस ट्रेन को चलाने की घोषणा कर दी है। टाटा से एक जुलाई और जम्मू से 4 जुलाई से ट्रेन चलेगी।

जागरण संवाददाता,धनबाद: झारखंड को जम्मू कश्मीर से जोड़ने वाली टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस एक जुलाई से पटरी पर लौट जाएगी। 27 महीने बाद रेलवे ने एक बार फिर इस ट्रेन को चलाने की घोषणा कर दी है। टाटा से एक जुलाई और जम्मू से 4 जुलाई से ट्रेन चलेगी। रेलवे ने ट्रेन के टाइम टेबल और परिचालन के दिनों में कोई बदलाव नहीं किया है। टाटा से पहले की तरह रविवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। वापसी में जम्मू से सोमवार, बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। इसके साथ ही रेलवे ने जुलाई से कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। धनबाद से खुलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस में एक जुलाई से अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे। झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली रांची आरा एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक अतिरिक्त स्लीपर जुड़ेगा। झारखंड और बिहार को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस में भी दो अतिरिक्त स्लीपर को जोड़ेंगे।
इन तिथियों से जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
- 13351 धनबाद -अलेप्पी एक्सप्रेस एक से सात जुलाई तक एक अतिरिक्त कोच जुड़ेगा।
- 17007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस में दो से 30 जुलाई तक स्लीपर श्रेणी के दो कोच जुड़ेंगे।
- 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस में पांच जुलाई से दो अगस्त तक दो स्लीपर श्रेणी के को जुड़ेंगे
- 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में स्थायी रूप से स्लीपर श्रेणी का एक कोच दो जुलाई से जुड़ेगा।
- 18639 आरा- रांची एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर स्लीपर श्रेणी का एक कोच तीन जुलाई से जुड़ेगा।
दुमका जसीडीह होकर चलेगी गोड्डा रांची एक्सप्रेस
गोड्डा से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन तीन जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय दुमका और जसीडीह रूट से चलेगी। पूर्व रेलवे ने भागलपुर जमालपुर रेल मार्ग पर नाथनगर से अकबर नगर के बीच ब्रिज के गार्डर चढ़ाने को लेकर ट्रैफिक ब्लाक लेने की घोषणा की है। इस वजह से इस रूट से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर - टाटानगर रेल मार्ग पर चाकुलिया और घाटशिला के बीच नन इंटरलाकिंग को लेकर अलग-अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 22857 संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस चार जुलाई को अपने निर्धारित समय दिन में 10:00 बजे के बजाय 10:30 पर खुलेगी।
चार जुलाई को लेट खुलेगी डाउन अलेप्पी एक्सप्रेस
धनबाद आनेवाली डाउन अलेप्पी एक्सप्रेस चार जुलाई को लेट से खुलेगी। सुबह छह बजे के बजाय तीन घंटे लेट से नौ बजे रवाना होगी। इस वजह से छह जुलाई को लेट से धनबाद आएगी। दक्षिण रेलवे के सलेम मंडल में ट्रैफिक ब्लाक क वजह से ट्रेन को परिवर्तित समय से चलाने की घोषणा की गई है।
Edited By Atul Singh