Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें...11 द‍िनों तक रेल लाइन रहेंगी ड‍िस्‍टर्ब... रद हो गईं कई ट्रेनें... देखें ल‍िस्‍ट

रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि धनबाद-हवड़ा रेल मार्ग पर शक्तिगढ़ और रसूलपुर स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने को लेकर 11 दिनों का ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। ब्लाक की अवधि एक से 15 घंटे तक की है।

By Atul SinghEdited By: Published: Sun, 04 Sep 2022 03:29 PM (IST)Updated: Sun, 04 Sep 2022 03:29 PM (IST)
रेल लाइन बिछाने को लेकर 11 दिनों का ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद : आधे सितंबर तक रेलगाड़ी का सफर मुश्किलों भरा होगा। रेलवे ने बंगाल से खुलकर देश के विभिन्न रूटों पर चलने वाली दर्जनाधिक ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद करने की घोषणा कर दी है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें ऐसी हैं जो अपने निर्धारित स्टेशन से समय पर खुलेंगी पर बीच रास्ते में उन्हें रोकर चलाया जाएगा। इनमें हावड़ा और सियालदह से जसीडीह-पटना रूट पर चलने वाली ट्रेनों के साथ ही धनबाद होकर गुजरने वाली कई महत्वूपर्ण ट्रेनें शामिल हैं। यात्रियों के लिए यह बेहतर होगा कि सफर से पहले ट्रेनों के अपडेट जरूर ले लें।

loksabha election banner

रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि धनबाद-हवड़ा रेल मार्ग पर शक्तिगढ़ और रसूलपुर स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने को लेकर 11 दिनों का ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। ब्लाक की अवधि एक से 15 घंटे तक की है। इस वजह से मेन लाइन और कार्ड लाइन की ट्रेनें 14 सिंतबर तक प्रभावित रहेंगी। 

कौन सी ट्रेन किस तिथि में होगी प्रभावित

  • 12318 अमृतसर - कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस सात व 10 सितंबर को तीन घंटे रोक कर चाई जाएगी
  • 12326  नांगल डैम - कोलकाता एक्सप्रेस चार सितंबर को  40 मिनट और व 11 सितंबर को डेढ़ घंटे रोकर कर चलाई जाएगी।
  • 22512 कामाख्या - लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस 11 सितंबर को दो घंटे रेक कर चलाई जाएगी
  • 13188 रामपुरहाट - सियालदह मां तारा एक्सप्रेस चार व 11 सितंबर को 20 मिनट और 12 सितंबर को सवा घंटे रोकर चलाई जाएगी।
  • 13020  काठगोदाम - हावड़ा बाघ एक्सप्रेस पांच सितंबर को दो घंटे 10 मिनट रोक कर चलाई जाएगी
  • 13166 सीतामढ़ी - कोलकाता एक्सप्रेस पांच सितंबर को दो घंटे 10 मिनट रोक कर चलाई जाएगी।
  • 12316 उदयपुर - कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस छह सितंबर को 40 मिनट और 13 सितंबर को पांच घंटे रोकर लाई जाएगी।
  • 12382 नई दिल्ली - हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 13 सितंबर को आसनसोल डिविजन में ढाई घंटे रोककर चलाई जाएगी।
  • 12988 अजमेर - सियालदह एक्सप्रेस 12 सितंबर तक आसनसोल डिविजन में डेढ़ घंटे रोक कर चलाई जाएगी। 13 सितंबर को इस ट्रेन को तीन घंटे 20 मिनट रोका जाएगा।
  • 13152 जम्मूतवी - कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितंबर तक लेट रहेगी। 12 सितंबर तक दो घंटे रोककर चलाई जाएगी। 13 सितंबर को चार घंटे रोक कर चलेगी।
  • 12322 मुंबई - कोलकाता मेल पांच सितंबर को दो घंटे पांच मिनट रोक कर चलाई जाएगी।
  • 12937 गांधीधाम - हावड़ा गरबा एक्सप्रेस पांच सितंबर को एक घंटे पांच मिनट रोक कर चलाई जाएगी
  • 19608 मदार -कोलकाता एक्सप्रेस सात सितंबर को आधे घंटे रोक कर चलाई जाएगी।
  • 13151 कोलकाता -जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 व 13 सितंबर को आधे घंटे रोक कर चलाई जाएगी।
  • 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 13 सिंतबर को 15 मिनट रोकर चलाई जाएगी।

    रद की गईं ट्रेनें 

  • 22321 हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस व 22322 सिउड़ी - हावड़ा हूल एक्सप्रेस 13 सितंबर तक रद
  •  13027 हावड़ा-अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस 13 सिंतबर व 13024 अजीमगंज -हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 14 सितंबर तक रद
  • हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस 13 सितंबर तक रद, दुमका - हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस 14 सिंतबर तक रद।
  • हावड़ा - रामपुरहाट शहीद एक्सप्रेस दोनों ओर से 13 सितंबरतक रद
  •  हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 13 तक व मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 14 तक रद
  • रामपुरहाट - सियालदह मां तारा एक्सप्रेस दोनों ओर से 13 सतंबर 13 सितंबर को रद
  • हावड़ा -जयनगर एक्सप्रेस 12 व 13 और जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 व 14 सितंबर को रद
  •  हावड़ा -शांति निकेतन एक्सप्रेस दोनों ओर से 13 सितंबर को रद 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.