Move to Jagran APP

Indian Railways: आज से बीकानेर-हावड़ा व शक्तिपुंज में सेकेंड सीटिंग की बुकिंग बंद, मिलेगा जनरल टिकट

ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही रेलवे ने जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था को भी बरकरार रखा है। अब चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों के जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Published: Tue, 31 May 2022 10:11 AM (IST)Updated: Tue, 31 May 2022 10:11 AM (IST)
अन्य ट्रेनों में भी जून-जुलाई की अलग-अलग तिथियों से जनरल टिकट की व्यवस्था बहाल हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद: ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही रेलवे ने जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था को भी बरकरार रखा है। अब चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों के जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। इसके साथ ही पुरानी व्यवस्था बहाल की जा रही है। धनबाद होकर गुजरने वाली बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस और जबलपुर से हावड़ा जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में 31 मई से सेकेंड सीटिंग की बुकिंग बंद हो जाएगी। दोनों ट्रेनों में अब जनरल टिकट मिलेंगे। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों में जून-जुलाई की अलग-अलग तिथियों से जनरल टिकट की व्यवस्था बहाल हो जाएगी।

loksabha election banner

इन ट्रेनों में सेकेंड में आरक्षण का झंझट खत्म, मिलने लगे जनरल टिकट

22308 बीकानेर - हावड़ा एक्सप्रेस

12178 मथुरा - हावड़ा चंबल एक्सप्रेस

12988 अजमेर - सियालदह एक्सप्रेस

11447 जबलपुर - हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस

12495 बीकानेर - कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस

12372 बीकानेर - हावड़ा एक्सप्रेस

12320 आगरा कैंट - कोलकाता एक्सप्रेस

धनबाद से हावड़ा की ओर जानेवाली ट्रेनों में इन तिथियों से जनरल टिकट

12324 बाड़मेर - हावड़ा एक्सप्रेस - तीन जून

12358 अमृतसर - कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस - 7 जून

15027 हटिया - गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 9 जून

20976 आगरा कैंट - हावड़ा चंबल एक्सप्रेस - 10 जून

12380 अमृतसर - सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस - 20 जून

13152 जम्मूतवी - कोलकाता एक्सप्रेस - 24 जून

13010 योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा दून एक्सप्रेस - दो जुलाई

19413 अहमदाबाद - कोलकाता एक्सप्रेस - आठ जुलाई

22911 इंदौर - हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस - 4 जुलाई

12322 मुंबई - हावड़ा मेल - एक जुलाई

12937 गांधीधाम - हावड़ा गरबा एक्सप्रेस - चार जुलाई

12312 कालका - हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 20 जुलाई

धनबाद से दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में इन तिथियों से मिलेंगे जनरल टिकट

12307 हावड़ा - जोधपुर एक्सप्रेस - 12 जून

12381 हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस - तीन जुलाई

12311 हावड़ा - कालका नेताजी एक्सप्रेस - सात जुलाई

12357 कोलकाता -अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस - दो जुलाई

12321 हावड़ा - मुंबई मेल - एक जुलाई

13009 हावड़ा -योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस - दो जुलाई

12357 कोलकाता - अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस - दो जुलाई

22912 हावड़ा -इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस - दो जुलाई

13151 कोलकाता -जम्मूतवी एक्सप्रेस चार जुलाई

12942 आसनसोल - भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस - सात जुलाई

धनबाद की ट्रेनों में जुलाई से जनरल टिकट

धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में जुलाई से सेकेंड सीटिंग श्रेणी के टिकटों की बुकिंग बंद हो जाएगी। इन ट्रेनों में स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी के साथ जनरल टिकट मिलेंगे। जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था बंद हो जाएगी।

इन ट्रेनों में मिलने लगेंगे जनरल टिकट

13329 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस - 2 जुलाई

13331 धनबाद - पटना इंटरसिटी - 2 जुलाई

11046 धनबाद - कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस - 4 जुलाई

13307 धनबाद - फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस - दो जुलाई

13303 धनबाद - रांची इंटरसिटी - तीन जुलाई

13351 धनबाद - अलेप्पी एक्सप्रेस - दो जुलाई

आज से ब्लैक डायमंड व कल से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस नियमित मार्ग से चलेगी

धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग के बंडेल व मगरा स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए चल रहा इंटरलाकिंग का काम सोमवार को पूरा कर लिया गया। अब मंगलवार से धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी। इस ट्रेन की दूसरी ट्रेनें भी मंगलवार से सामान्य हो जाएंगी। दूसरी ओर, आद्रा स्टेशन पर चल रहा इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम मंगलवार को पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस एक जून से अपने पुराने मार्ग से चलेगी। इंटरलाकिंग के मद्देनजर 13 से 31 मई तक स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा के बजाय रूकनी होकर चलाई जा रही है। इस रूट की कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हैं। एक जून से सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.