Move to Jagran APP

Indian Railways: कानपुर-टूंडला खंड पर मालगाड़ी दुर्घटना से हावड़ा रूट की ट्रेनें भी प्रभावित, इनमें आपकी भी हो सकती; यहां देखें-रद/मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की सूची

उत्तर रेलवे के कानपुर- टूंडला रेलखंड के बीच शुक्रवार सुबह खाली मालगाड़ी के डिब्बे के बेपटरी होने के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों झारखंड बिहार और पश्चिम बंगाल की भी शामिल हैं। इनमें कई ट्रेनें धनबाद और गोमो होकर पास करती हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 02:01 PM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 08:35 PM (IST)
Indian Railways: कानपुर-टूंडला खंड पर मालगाड़ी दुर्घटना से हावड़ा रूट की ट्रेनें भी प्रभावित, इनमें आपकी भी हो सकती; यहां देखें-रद/मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की सूची
मालगाड़ी दुर्घटना के बाद पटरी पर क्षतिग्रस्त डिब्बे ( फोटो साैजन्य)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। त्यौहार के दिन एक बार फिर रेल यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है। रेलवे में कई ट्रेनों के रास्ते बदल दिए हैं। हावड़ा नई दिल्ली रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों के मार्ग बदल जाने से हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ ट्रेन रद भी की गई हैं। रेलवे की ओर से बताया गया है कि उत्तर रेलवे के कानपुर- टूंडला रेलखंड के बीच आज सुबह खाली मालगाड़ी के डब्बे के बेपटरी होने के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की भी शामिल हैं। इनमें कई ट्रेनें धनबाद और गोमो होकर पास करती हैं।

loksabha election banner

100 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त

कानपुर-टूंडला रेल खंड पर कानपुर की ओर आ रही मालगाड़ी शुक्रवार सुबह पटरी से उतर गई। करीब 100 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। खाली पांच वैगन किनारे तालाब के पास पटरी से गिर गए। इससे दिल्ली-हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। अंबियापुर स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने बताया कि मालगाड़ी निकलने के समय तेज आवाज आ रही थी। वाकी टाकी से चालक को सूचित किया तब तक बीच से 24 वैगन पलट गए। इंजन व कुछ डिब्बे ट्रैक पर ही आगे चले गए। दिल्ली हावड़ा लाइन पर डाउन व अप लाइन पूरी तरह से बाधित हुई।

गोमो होकर पास करने वाली आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति रद

उत्तर रेलवे ने 02820 आनंद विहार- भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 15 अक्टूबर को रद कर दिया है। यह ट्रेन धनबाद जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन होकर गुजरती है। 

मार्ग परिवर्तित

⚡ 02312 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस मुरादाबाद, लखनऊ ,दीनदयाल उपाध्याय होकर हावड़ा जाएगी।

⚡08310 जम्मूतवी - संबलपुर एक्सप्रेस मुरादाबाद ,लखनऊ, दीनदयाल उपाध्याय होकर संबलपुर जाएगी।

⚡ 02386 जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल आगरा कैंट , झांसी, दीनदयाल उपाध्याय होकर हावड़ा जाएगी।

⚡ 02525 रांची -आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल

दीनदयाल उपाध्याय, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर आनंदविहार जाएगी।

⚡ 02987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय , झांसी ,आगरा कैंट होकर अजमेर जाएगी।

⚡ 02387 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल दीनदयाल उपाध्याय , झांसी , आगरा कैंट होकर बीकानेर जाएगी।

⚡02816 आनंद विहार- पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ , दीनदयाल उपाध्याय होकर पुरी जाएगी।

⚡ 02876 आनंद विहार - पुरी नीलांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद, मुरादाबाद, दीनदयाल उपाध्याय होकर पुरी जाएगी।

⚡ 02311 हावड़ा- कालका नेताजी एक्सप्रेस लखनऊ, मुरादाबाद व दिल्ली होकर कालका जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.