Move to Jagran APP

Indian Railways IRCTC: लंबी दूरी की 9 ट्रेनें रद, होली से पहले रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलात

Dhanbad News पूर्व रेलवे में कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि बलिया सहतवार स्टेशन पर ग्रीन इंटरलॉकिंग कानन इंटरलॉकिंग के मद्देनजर 9 से 19 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 09 Mar 2022 08:12 AM (IST)Updated: Wed, 09 Mar 2022 07:43 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: लंबी दूरी की 9 ट्रेनें रद, होली से पहले रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलात
होली से पहले कई ट्रेनें रद ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता धनबाद। रंगों का त्योहार होली सामने है। इस साल 18 मार्च को होली ( Holi 2022 Date) है। इसके मद्देनजर ट्रेनों में मुसाफिरों की भीड़ बढ़ गई है। ज्यादातर ट्रेनों में आरक्षित बर्थ नहीं मिल रहे हैं। ऐसे हालात में रेलवे ( Indian Railways) ने 9 ट्रेनें रद कर दी हैं। इससे रेल यात्रियों की परेशानी अचानक बढ़ गई है। रद की गई सभी ट्रेनें लंबी दूरी की हैं। ये ट्रेनें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात के बीच चलती हैं।

loksabha election banner

प्रयागराज छिवकी और नैनी के बीच डीएफसीसी कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के प्रयागराज छिवकी और नैनी के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण और न्यू करछना स्टेशन को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन से जोड़ने को लेकर रेलवे ने 14 मार्च तक ट्रेनों के प्रभावित रहने की सूचना जारी की है। इसके मद्देनजर 9 मार्च से ही एक बार फिर कई ट्रेनें रद्द हो जाएंगी। इसके साथ ही होली से पहले भी बंगाल और झारखंड से उत्तर प्रदेश जाना मुश्किल होगा। रेलवे में कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि बलिया सहतवार स्टेशन पर ग्रीन इंटरलॉकिंग कानन इंटरलॉकिंग के मद्देनजर 9 से 19 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रद की गई ट्रेनें

  • 224 66 आनंद विहार मधुपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 मार्च को रद्द रहेगी।
  • 22465 मधुपुर आनंद विहार सुपरफास्ट 10 मार्च को रद्द रहेगी।
  • 22947 सूरत भागलपुर सुपरफास्ट 12 मार्च को रद्द रहेगी।
  • 22948 भागलपुर सूरत सुपरफास्ट 14 मार्च को रद्द रहेगी।
  • 15050 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस 9 मार्च, 12 मार्च और 16 मार्च को रद्द रहेगी।
  • 15049 कोलकाता गोरखपुर एक्सप्रेस 13 मार्च को रद्द रहेगी।
  • 15047 कोलकाता गोरखपुर एक्सप्रेस 10 और 17 मार्च को रद्द रहेगी।
  • 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस 17 और 18 मार्च को बलिया के बदले छपरा तक जाएगी।
  • 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस 18 और 19 मार्च को बलिया के बदले छपरा से सियालदह के बीच चलेगी।

आज भोजुडीह नहीं आएगी अरण्यक एक्सप्रेस

बोकारो के भोजुडीह से बंगाल के शालीमार के बीच चलने वाली ट्रेन नौ मार्च को प्रभावित रहेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांका स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने की घोषणा की है। इस वजह से 12885 शालीमार भोजुडीह अरण्यक एक्सप्रेस भोजुडीह के बजाय आद्रा तक चलेगी। वापसी में 12886 भोजुडीह शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस भोजुडीह के बदले आद्रा से चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.