Move to Jagran APP

Railway ने ट्रेनों के रूट में क‍िया बड़ा बदलाव... 27 ट्रेनों के Route को क‍िया इधर-उधर... यहां देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

सफर से पहले अपनी ट्रेनों से जुड़े अपडेट ले लें। रेलवे ने झारखंंड बिहार और पश्चिम बंगाल की 27 महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। मार्ग परिवर्तन हो जाने से ऐसा मुमकिन है कि ट्रेनें आपके गंतव्य स्टेशन तक नहीं जाएंगी।

By Atul SinghEdited By: Published: Tue, 26 Jul 2022 08:09 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jul 2022 08:09 PM (IST)
मार्ग परिवर्तन हो जाने से ऐसा मुमकिन है कि ट्रेनें आपके गंतव्य स्टेशन तक नहीं जाएंगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: सफर से पहले अपनी ट्रेनों से जुड़े अपडेट ले लें। रेलवे ने झारखंंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की 27 महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। मार्ग परिवर्तन हो जाने से ऐसा मुमकिन है कि ट्रेनें आपके गंतव्य स्टेशन तक नहीं जाएंगी। ऐसे में आपकी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने बताया कि लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोशाईगंज स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के लिए प्री-नन इंटरलाकिंग और नन इंटरलाकिंग होगा। इसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। 

loksabha election banner

परिवर्तित मार्ग से चलनेवाली 27 ट्रेनोंकी पूरी लिस्‍ट

  1.  04.08.22 तक हावड़ा से खुलने वाली 13009 हावड़ा-योग नगरी ¬ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी - जंघई-फाफामऊ-उंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  2. 04.08.22 तक योग नगरी ¬ऋषिकेश से खुलने वाली 13010 योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-रायबरेली-उंचाहार- फाफामउ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  3. 04.08.22 तक धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-उंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  4.  04.08.22 तक फिरोजपुर से खुलने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-रायबरेली-उंचाहार-फाफामउ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  5.  27.07.22, 01.08.22 एवं 03.08.22 को टाटा से खुलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  6. 27.07.22, 29.07.22 एवं 03.08.22 को अमृतसर से खुलने वाली 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  7.  01.08.22 को गुवाहाटी से खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  8. 29.07.22 को ओखा से खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  9.  27.07.22 एवं 03.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  10. 30.07.22 को गांधीधाम से खुलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  11. 28.07.22 एवं 04.08.22 को रक्सौल से खुलने वाली 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुऱ-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  12.  27.07.22 एवं 03.08.22 को आनंद विहार से खुलने वाली 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुऱ-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  13. 28.07.22, 29.07.22, 31.07.22 एवं 04.08.22 को कोटा से खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।
  14. 29.07.22 को अमृतसर से खुलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।
  15. 30.07.22 को इंदौर से खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर- जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।
  16. 27.07.22, 29.07.22, 31.07.22, 02.08.22 तथा 03.08.22 को मालदा टाउन से खुलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर- लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  17.  28.07.22, 29.07.22, 31.07.22, 02.08.22 तथा 04.08.22 को दिल्ली से खुलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।
  18.  02.08.22 को आसनसोल से खुलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलायी जायेगी ।
  19. 27.07.22 एवं 03.08.22 को गोंडा से खुलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
  20. 29.07.22, 31.07.22 एवं 02.08.22 को किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  21. 28.07.22, 01.08.22, 02.08.22 एवं 04.08.22 को अजमेर से खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी ।
  22. 29.07.22, 31.07.22, 02.08.22 एवं 05.08.22 को जयनगर से खुलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  23. 27.07.22, 30.07.22, 01.08.22 एवं 03.08.22 को अमृतसर से खुलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलायी जायेगी ।
  24. 29.07.22, 31.07.22, 02.08.22 एवं 05.08.22 को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी ।
  25. 27.07.22, 29.07.22, 31.07.22 एवं 03.08.22 को अमृतसर से खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी ।
  26.  29.07.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा  के रास्ते चलायी जायेगी ।
  27.  01.08.22 को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.