Move to Jagran APP

PNG: धनबाद के लिए खुशखबरी! नए साल में घरों में पाइपलाइन से शुरू हो जाएगी गैस की आपूर्ति

घरेलू पीएनजी सेवा के लिए गेल द्वारा निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके तहत आठ हजार घरों में कनेक्शन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करा चुके ग्राहकों के घरों में पाइप वायरिंग बिछाई जा रही है। पाइप वायङ्क्षरग के लिए ग्राहक से फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 05 Dec 2021 09:54 AM (IST)Updated: Sun, 05 Dec 2021 09:54 AM (IST)
PNG: धनबाद के लिए खुशखबरी! नए साल में घरों में पाइपलाइन से शुरू हो जाएगी गैस की आपूर्ति
पाइप से प्राकृतिक गैस की सप्लाई ( प्रतीकात्मक फोटो)।

श्रवण कुमार, धनबाद। धनबाद में पाइपलाइन से घरेलू उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति का इंतजार खत्म होने वाला है। सब कुछ सही रहा तो अगले सात से आठ महीनों में यहां घर-घर घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( गेल) जगदीशपुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के माध्यम से धनबाद में जून से जुलाई तक घरेलू पीएनजी सेवा आरंभ करने में युद्ध स्तर पर लगी हुई है। पीएनजी आपूर्ति के लिए घरों में पाइङ्क्षपग वायङ्क्षरग कर कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। अभी तक आठ हजार कनेक्शन धनबाद के विभिन्न इलाकों में जोड़ा जा चुका है। कुसुम विहार, सरायढेला, गोसाईंडीह, नुतनडीह, वनस्थली कालोनी, हाउङ्क्षसग कालोनी, जयप्रकाश नगर, रानीबांध, पाथरडीह व उसके आसपास के इलाकों में पीएनजी कनेक्शन का कार्य चल रहा है। साथ-साथ कुसुम विहार, कोलाकुसमा इलाके में गैस पाइपलाइन भी बिछाने का कार्य भी चल रहा है।

loksabha election banner

रजिस्ट्रेशन कर किया जा रहा कनेक्शन

घरेलू पीएनजी सेवा के लिए गेल द्वारा निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके तहत आठ हजार घरों में कनेक्शन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करा चुके ग्राहकों के घरों में पाइप वायङ्क्षरग बिछाई जा रही है। पाइप वायङ्क्षरग के लिए ग्राहक से फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

पीएनजी आपूर्ति शुरू होने के दिन से सिक्योरिटी डिपाजिट चार्ज मान्य होगा

पीएनजी सेवा लेने के लिए ग्राहकों को एक निर्धारित सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करना होगा। सिक्योरिटी डिपाजिट घरेलू पीएनजी की आपूर्ति शुरू होने के दिन से लागू होगा। पीएनजी कनेक्शन बंद करवाने पर ग्राहक को सिक्योरिटी चार्ज वापस हो जाएगा। सिक्योरिटी डिपाजिट के लिए गेल द्वारा तीन आप्शन दिए जा रहे हैं। आप्शन एक में 4500 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट लगेगा। आप्शन दो में पांच रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 1000 दिन तक जमा करना होगा जो कनेक्शन बंद करवाने पर रिफंडेबल होगा। तीसरे आप्शन में एक रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रेंटल लगेगा यह रिफंडेबल नहीं होगा।

पीएनजी का चार्ज अभी निर्धारित नहीं

घरेलू पीएनजी का मासिक चार्ज अभी निर्धारित नहीं किया गया है। जिस समय धनबाद में पीएनजी सेवा शुरू की जाएगी उससे पहले चार्ज निर्धारित किया जाएगा। लेकिन अनुमान लगाया जाना है कि इसका चार्ज एलपीजी से कम लगेगा।

फैक्ट फाइल :

= धनबाद में अगले साल से घर घर घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस की आपूर्ति शुरू होगी

= अब तक धनबाद में आठ हजार घरों में घरेलू पीएनजी का कनेक्शन जोड़ा जा चुका

= पाइपलाइन से घरेलू पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा।

= रजिस्ट्रेशन गेल की वेबसाइट से आनलाइन व मार्केटिंग टीम आफलाइन के माध्यम से कर रही

= कनेक्शन धारक के घर घरेलू पीएनजी आपूर्ति शुरू होने पर निर्धारित सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करना होगा जो कनेक्शन बंद करवाने पर वापस हो जाएगा

इन इलाकों में घरेलू पीएनजी का कनेक्शन चल रहा

कुसुम विहार, सरायढेला, गोसाईंडीह, नुतनडीह, वनस्थली कालोनी, हाउङ्क्षसग कालोनी जयप्रकाश नगर, रानीबांध, पाथरडीह व उसके आसपास घरेलू पीएनजी कनेक्शन का पेमेंट करने का तरीका

  1. आप्शन एक : 4500 रुपये, सिक्योरिटी डिपाजिट, गैस कनेक्शन बंद करवाने पर सिक्योरिटी डिपाजिट ग्राहक को वापस हो जाएगा।
  2. आप्शन दो : पाच रुपये रोजाना एक हजार दिन तक चार्ज लगेगा। साथ में 500 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट लगेगा। गैस कनेक्शन बंद करवाने पर सिक्योरिटी डिपाजिट ग्राहक को वापस हो जाएगा।
  3. आप्शन तीन : एक रुपये प्रतिदिन रेंटल चार्ज जो कनेक्शन बंद करवाने पर वापस नहीं होगा। साथ में 500 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट लगेगा जो कनेक्शन बंद करवाने पर ग्राहक को वापस हो जाएगा।

धनबाद में घरेलू पीएनजी की आपूर्ति शुरू करने के लिए कार्य जारी है। अगले साल से घरेलू पीएनजी की आपूर्ति शुरू की पूरी तैयारी है। इसके लिए पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। आठ हजार घरों में कनेक्शन का कार्य पूरा हो चुका है।

-शिल्पी टंडन, सीनियर मैनेजर, कार्पोरेट कम्युनिकेशन, गेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.