Move to Jagran APP

पुरी या बंगाल जा रहे हैं तो ले लें ट्रेनों की जानकारी, आद्रा में ट्रैफिक ब्लाक से रेल परिचालन प्रभावित

South Eastern Railway News आनंद विहार टर्मिनल पुरी नंदनकानन सुपरफास्ट एक्सप्रेस आद्रा चांडिल और टाटा होकर चलेगी। मिदनापुर और हिजली नहीं जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा रेल मंडल के आद्रा मिदनापुर रेल मार्ग पर अंडरपास निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है।

By MritunjayEdited By: Published: Fri, 25 Feb 2022 02:36 PM (IST)Updated: Fri, 25 Feb 2022 08:22 PM (IST)
आद्रा-मिदनापुर रेल मार्ग पर अंडरपास निर्माण ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता धनबाद। South Eastern Railway 25 फरवरी को अगर आपको पुरी या पश्चिम बंगाल के शहरों में जाने वाले हैं, तो अपनी ट्रेनों से जुड़ी जानकारी जरूर ले लें। रेलवे ने अंडरपास निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक ले लिया है। इस वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट भी बदले हैं। साथ ही ऐसे भी कुछ ट्रेनें हैं जो अपने गंतव्य तक नहीं जाएंगी। उन्हें बीच के स्टेशन तक ही चलाया जाएगा और वही से वापस भी लौट जाएंगी। आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जाने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस का रूट रेलवे ने बदल दिया है। खड़कपुर डीआरएम ने ट्विटर पर जानकारी दी है।

loksabha election banner

वाया टाटा चलेगी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के प्रबंधक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 12816 आनंद विहार टर्मिनल पुरी नंदनकानन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 को आद्रा, चांडिल और टाटा होकर चलेगी। मिदनापुर और हिजली नहीं जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा रेल मंडल के आद्रा मिदनापुर रेल मार्ग पर अंडरपास निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस वजह से रेल परिचालन में बदलाव किया गया है।

रद की गई ट्रेनें

  • 12885 शालीमार भोजुडीह अरण्यक एक्सप्रेस
  • 12886 भोजुडीह - शालीमार अनन्या एक्सप्रेस
  • 22329 आसनसोल हल्दिया एक्सप्रेस
  • 22330 हल्दिया आसनसोल एक्सप्रेस

चंद्रकोना रोड तक जाएंगी यह ट्रेनें

  • 18024 गोमो खड़कपुर एक्सप्रेस गोमो से खड़कपुर के बदले चंद्रकोना रोड तक जाएगी।
  • 18023 खड़कपुर गोमो एक्सप्रेस खड़कपुर के बदले चंद्रकोना रोड से गोमो तक चलेगी।
  • 08680 आद्रा- मिदनापुर मेमू चंद्रकोना रोड तक जाएगी।
  • 0679 मिदनापुर - आद्रा मेमू चंद्रकोना रोड से आगरा लौटेगी।

लेट खुलने वाली ट्रेन: 22605 पुरुलिया विल्लुपुरम एक्सप्रेस 25 फरवरी को दिन में 10:00 बजे के बजाय दोपहर 2:25 पर खुलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.