Move to Jagran APP

आका की आमद मरहबा से गूंजा शहर

धनबाद इस्लाम धर्म के संदेश वाहक मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) जश्न ईद-उल-मिलादुन्नबी के अवसर सरकार की आमद मरहबा.. आका की आमद मरहबा.. आदि नारों से धनबाद शहर गूंज उठा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 06:37 AM (IST)
आका की आमद मरहबा से गूंजा शहर
आका की आमद मरहबा से गूंजा शहर

धनबाद : इस्लाम धर्म के संदेश वाहक मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) जश्न ईद-उल-मिलादुन्नबी के अवसर सरकार की आमद मरहबा.. आका की आमद मरहबा.. आदि नारों से धनबाद शहर गूंज उठा। शहर के विभिन्न मुसलिम बहुल इलाकों से लोग जुलूस में शामिल रहे। जुलूस में इस्लामी झडों के साथ ही लोग तिरंगा को लेकर चल रहे थे। जुलूस में 150 फुट का तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा। तिरंगा लेकर लोगों ने हिदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। रांगाटांड़ के पास पुराना बाजार नौजवान कमेटी के सदस्यों ने जुलूस का स्वागत किया। यहां विशेष अतिथि धनबाद थाना प्रभारी नवीन राय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, जीटा महासचिव राजीव शर्मा, सर्वधर्म सामूहिक विवाह के प्रदीप सिंह, चैंबर के श्याम श्याम गुप्ता, अजय माकन, सुल्तान अहमद खान, डॉ. नुमान सिद्दीकी, शाहिद कमर, सिकंदर आजम खान, अफजल खान, इकराम अंसारी आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

कई जगहों से निकला जुलूस

जुलूस में केंदुआ, कुसुंडा, भूली, आजाद नगर, अमन सोसाइटी, फैजाने मदीना बाईपास, याहिया नगर, शमशेर नगर, पांडरपाला, रहमतगंज, आरा मोड़, गुलजारबाग, करीमगंज, वासेपुर, अलीनगर, कबाड़ी पट्टी, नया बाजार, गद्दी मुहल्ला, मनईटाड, पुराना स्टेशन, टिकिया मोहल्ला, दरी मोहल्ला आदि जगहों से आकर रागाटाड पहुंचे। यहा नौजवान कमिटी स्वागत मंच से सभी के बीच फल, पानी का वितरण किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ड्रोन कैमरे से फूलों की बारिश रही।

पुलिस बल तैनात, सीसीटीवी से एसपी करते रहे मॉनिटरिग

ज लूस को लेकर जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात था। रांगाटांड़ के पास ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने में डीएसपी ट्राफिक दिनेश कुमार गुप्ता तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर थे। वहीं पूरे कंट्रोल रुप 100 में सीटी एसपी आर रामकुमार सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिग करते रहे। वहीं एसडीओ राज महेश्वरम भी लगातार जुलूस वाले इलाके में गश्ती करते रहे।

इंसानियत का संदेश देता है मोहम्मद साहब का आगमन : सोहराब नौजवान कमिटी के संस्थापक सदस्य सोहराब खान ने कहा कि मोहम्मद साहब सिर्फ इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हैं। मोहम्मद साहब ने अमन, चैन, शांति, आपसी भाईचारा का जो संदेश दिया, आज उनके बताते हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता हैं।

इनकी रही अहम भूमिका

नौजवान कमिटी के सोहराब खान, जावेद खान, हाज़ी नायब अली, इमरान अली (जीवा), हुमायूं रजा, मो. शमीम, मो. सलाउद्दीन, मो. शहाबुद्दीन, मो. ताजुद्दीन, असरफ खान, हाजी इमरान, अफजल अंसारी, परवेज खान, फिरोज अली, मो. अफरोज, तनवीर अंसारी, आरज़ू आलम, गुलाम मुरसलीन, मो. खालिद, मोइन अंसारी, आरिफ, मुबारक अंसारी आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.