चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुड़े प्रसंगों से रूबरू होंगे लोग, हीरो ऑफ नेशन का गाना रिलीज
धीरज मिश्रा बायोपिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब वो महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पर फिल्म लेकर आ रहें हैं। इसका निर्देशन राजा रणदीप गिरी के साथ मिलकर किया है। फिल्म का गाना-ए-हिंदुस्तान 26 जनवरी के अवसर पर जी म्यूजिक पर रिलीज किया गया।

जागरण संवाददाता, धनबाद: धीरज मिश्रा बायोपिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब वो महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पर फिल्म लेकर आ रहें हैं। इसका निर्देशन राजा रणदीप गिरी के साथ मिलकर किया है। फिल्म का गाना-ए-हिंदुस्तान 26 जनवरी के अवसर पर जी म्यूजिक पर रिलीज किया गया। इसे खूब अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म रिलीज की तारीख़ जल्द होगी। कबीर अहमद आजाद की भूमिका में हैं। अन्य कलाकारों में ऋतु सूद, पुनीत अग्रवाल, कविता ठाकुर, प्रशांत राय, विवेक मिश्रा और विवेक त्रिपाठी हैं।
फिल्म का निर्माण ब्लूमफेयर प्रोडक्शन और लालमणि फिल्म्स के तहत हो रहा हैं। इसकी पटकथा धीरज मिश्रा और यशोमति देवी ने मिलकर लिखी है। फिल्म की शूटिंग मिर्जापुर, प्रयागराज के प्रतापपुर, वाराणसी और मुंबई में हुई है। रजा मुराद और जरीना वहाब आजाद के माता-पिता की भूमिका में हैं। धीरज मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म के जरिए शेखर आजाद के जीवन के प्रसंगों को उभारा गया है। कई अनछुए पल देखने को मिलेंगे। प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क, जहां आजाद ने अंतिम सांस ली थी, वहां का भी फिल्मांकन किया गया है। झरिया के रहने वाले धीरज मिश्रा इससे पहले भी कई फिल्म का लेखन निर्देशन कर चुके हैं।
फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धीरज मिश्रा कहते हैं कि यह आजाद पर पहली फिल्म होगी। धीरज मिश्रा इससे पहले जय जवान जय किसान, चापेकर ब्रदर्स, गालिब जैसी फिल्में कर चुके हैं। इस फिल्म में विवेक मिश्रा, प्रशांत राय, वीरेंद्र मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, मंजेश पाण्डेय भी नजर आएंगे।
Edited By Atul Singh