Move to Jagran APP

गोमो-चक्रधरपुर पैसेंजर बनी एक्सप्रेस, दो से बदले समय पर चलेगी

रेलवे ने गोमो से चक्रधरपुर के बीच चले वाली ट्रेन को दो फरवरी से चलाने का एलान कर दिया है। दोनों ओर से ट्रेन दो फरवरी से चलने लगेगी। ट्रेन को हरी झंडी देने के साथ ही उसे एक्सप्रेस बना दिया गया है। टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। हालांकि ठहराव में बदलाव नहीं होगा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 01:58 AM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 01:58 AM (IST)
गोमो-चक्रधरपुर पैसेंजर बनी एक्सप्रेस, दो से बदले समय पर चलेगी

जागरण संवाददाता, धनबाद : रेलवे ने गोमो से चक्रधरपुर के बीच चले वाली ट्रेन को दो फरवरी से चलाने का एलान कर दिया है। दोनों ओर से ट्रेन दो फरवरी से चलने लगेगी। ट्रेन को हरी झंडी देने के साथ ही उसे एक्सप्रेस बना दिया गया है। टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। हालांकि ठहराव में बदलाव नहीं होगा। ट्रेन पहले की तरह ही महुदा, लोयाबाद, करकेंद, भागा, जामाडोबा, भौंरा व सुदामडीह होकर चलेगी। इससे पहले गोमो-खड़गपुर पैसेंजर को भी एक्सप्रेस बना दिया गया है। न्यूनतम किराया 10 के बदले चुकाना होगा 30 रुपये : पैसेंजर बनकर चलने वाली ट्रेन में सफर के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये चुकाना पड़ता था। अब एक्सप्रेस बनते ही किराए में तीन गुणा इजाफा होगा। न्यूनतम किराया 30 रुपये चुकाना होगा। बदल गया ट्रेन नंबर : पहले चक्रधरपुर गोमो पैसेंजर 68018 और गोमो चक्रधरपुर पैसेंजर 68017 नंबर के साथ चलती थी। अब एक्सप्रेस बनने के साथ ही इस ट्रेन को दोनों ओर से नंबर भी बदल गया है।

loksabha election banner

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव : गोमो से खुलकर खरियो, खानूडीह, खरखरी, महुदा, मलकेरा, टाटा सिजुआ, लोयाबाद, करकेंद, भागा, जामाडोबा, भौंरा, सुदामडीह, भोजुडीह, संतालडीह, रुकनी, सांका, आद्रा, गढ़ध्रुवेश्वर, अनारा,बागालिया, कुस्तौर, छर्रा, पुरुलिया, तामना, कांटाडीह, उरमा, बाराभूम, बिरामडीह, निमडीह, चांडिल, मनिकुल, कुंकी, कांड्रा, सिनी, महालीमारूप, राजखरसावां व बाराबंबू।

टाइम टेबल

08006 चक्रधरपुर गोमो

पहले अब

चक्रधरपुर अलसुबह 5.20 अलसुबह 5.45

गोमो दोपहर 1.20 दोपहर 1.00

----

08005 गोमो चक्रारपुर एक्सप्रेस

पहले अब

गोमो दोपहर 2.50 दोपहर 3.15

चक्रधरपुर रात 10.25 रात 10.30

-------

पारसनाथ एक्सप्रेस में जुड़ेगा अतिरिक्त स्लीपर कोच : गुजरात जानेवाली ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती वेटिग लिस्ट के मद्देनजर रेलवे ने पारसनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। भावनगर से आसनसोल जानेवाली ट्रेन में दो से 23 फरवरी तक और आसनसोल से भावनगर जानेवाली ट्रेन में चार से 25 फरवरी तक स्लीपर कोच जुड़ेगा। इससे स्लीपर के प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को कंफर्म सीटें मिल सकेंगी।

----

चंदेरिया में रुकेगी कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस : कोलकाता-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से अगले आदेश तक चलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने चार फरवरी से इस ट्रेन का ठहराव चंदेरिया स्टेशन पर भी दे दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.