Indian Railways: पीपीपी मोड में गुड़्स शेड बनाकर धनबाद ने देश को दिखाया रास्ता, सीनियर डीसीएम को जीएम अवार्ड

आइआरटीएस एसोसिएशन ने भी धनबाद के सीनियर डीसीएम की इस उपलब्धि को ट्विटर पर शेयर किया है। झारखंड के भुरकुंडा में धनबाद रेल मंडल ने पीपीपी मोड वाले गुड्स शेड का निर्माण कराया है। इससे न माल लदान को बढ़ावा और स्थानीय स्तर पर कामगारों को रोजगार का विकल्प मिलेगा।
Publish Date:Tue, 26 Jan 2021 08:12 AM (IST)Author: Mritunjay