Move to Jagran APP

वीआरएस लेने पर कोलकर्मियों को चार साल का वेतन व आवास

30-32 साल तक सेवा करने के बाद वीआरएस लेने पर कर्मियों को एकमुश्त चार साल का अतिरिक्त वेतन मिलेगा।

By Sachin MishraEdited By: Published: Mon, 22 Jan 2018 12:25 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jan 2018 01:12 PM (IST)
वीआरएस लेने पर कोलकर्मियों को चार साल का वेतन व आवास
वीआरएस लेने पर कोलकर्मियों को चार साल का वेतन व आवास

आशीष अंबष्ठ, धनबाद। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर महारत्न का दर्जा प्राप्त कोल इंडिया में कोलकर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) देने की तैयारी अंतिम दौर में है। कोल इंडिया ने इसके लिए एक ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। इसके तहत 30-32 साल तक सेवा करने के बाद वीआरएस लेने पर कर्मियों को एकमुश्त चार साल का अतिरिक्त वेतन मिलेगा। वे जिस कंपनी आवास में रह रहे है, वह भी उन्हें लीज के तहत आवंटित कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

वित्तीय वर्ष 2018-19 से स्कीम को लागू कर दिया जाएगा। अभी कोल इंडिया का मैनपॉवर 3.04 लाख है। सूत्रों के अनुसार हाल में 18 जनवरी को एसईसीएल के बिलासपुर में हुई बैठक में प्रबंधन ने श्रमिक संगठनों के समक्ष प्रारंभिक ड्राफ्ट रख भी दिया है। हालांकि यूनियन प्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध किया। अब ड्राफ्ट को यूनियन के साथ होने वाली उच्चस्तरीय वीआरएस समिति की बैठक में रखने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वैसे प्रबंधन ने इस बात का संकेत दे दिया है कि वह वीआरएस लागू करने के लिए अडिग है।

वीआरएस के तहत अब सेवानिवृत्त हुए कर्मी

वर्ष संख्या 1989-90 : 1661

1990-91 : 900

1991 -92: 1587

1992-1993: 6232

1993-94: 5455

1994-95: 99671

995-96: 1538

1996-97: 1905

1997-98: 4912

1998-99: 10245

1999-2000: 11634

2000-2001: 7854

2001-02: 10539

2002-2003: 6573

2003-2004: 5947

गोल्डन स्पेशल वीआरएस

1999 - 2000: 3253

2000-2001: 2270

2001-2002: 2533

2002-2003: 2579

2003-2004: 1734

भारतीय मजदूर संघ वीआरएस के खिलाफ है। प्रबंधन को भी स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि वह वीआरएस नहीं, रोजगार देने की के बारे में सोचे।

-वाइएन सिंह, महामंत्री, एबीकेएमएस

...

वीआरएस का उनकी यूनियन विरोध करती है। एसईसीएल बैठक में प्रबंधन ने प्रस्ताव दिया था। इसका विरोध होगा।

-डीडी रामानंदन, वीआरएस समिति सदस्य व सीटू नेता

झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.