Move to Jagran APP

बीबीएमकेयू के नये भवन को कुलपति ने रखी पहली ईट

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के भेलाटांड़ में बनने वाले नये भवन के लिए

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Nov 2018 07:34 AM (IST)Updated: Sat, 03 Nov 2018 07:34 AM (IST)
बीबीएमकेयू के नये भवन को कुलपति ने रखी पहली ईट
बीबीएमकेयू के नये भवन को कुलपति ने रखी पहली ईट

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के भेलाटांड़ में बनने वाले नये भवन के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन हुआ। यहां कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने सबसे पहले निर्मित होनेवाले एकेडमिक ब्लॉक के लिए पहली ईट रखी, बाद में प्रतिकुलपति डॉ. अनिल महतो सहित विवि के अन्य सभी पदाधिकारियों ने भी ईट रखी।

loksabha election banner

इस दौरान निर्माण स्थल की जमीन पर पौधरोपण भी किया गया। मौके पर कुलसचिव डॉ. पी महतो, कुलानुशासक डॉ. मीना श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. एसके सिन्हा, डीन डॉ. एसकेएल दास, फॉरेन लैंग्वेज के पीजी हेड डॉ. हिमांशु शेखर चौधरी, विवि के जनसूचना पदाधिकारी डॉ. इंद्रजीत कुमार, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मौसूफ अहमद, डॉ. एलबी सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह, चांसलर पोर्टल के प्रतिनिधि अभिमन्यु व अन्य उपस्थित थे।

----

लागत पर एक नजर

- खर्च - 348.50 करोड़

- भूमि - 24.70 एकड़

-------------------

नये परिसर में बनेंगे सात भवन

- प्रशासनिक भवन जी प्लस 4, 8549 वर्ग मीटर, खर्च 25.42 करोड़

- दो शैक्षणिक भवन जी प्लस 6, 43465 वर्ग मीटर, खर्च 87.25 करोड़

- 624 कमरे युक्त लड़कों का हॉस्टल, 18574 वर्ग मीटर 53.68 करोड़

- 416 कमरों का छात्राओं का हॉस्टल, 14202 वर्ग मीटर, खर्च 38.56 करोड़

- कुलपति बंग्ला, 651 वर्ग मीटर, खर्च 1.55 करोड़

- शिक्षक आवास 2 बीएचके 40 यूनिट, 5065 वर्ग मीटर, खर्च 14.26 करोड़

- शिक्षकेतर कर्मचारी आवास 1 बीएचके, 4314 वर्ग मीटर, खर्च 8.89 करोड़

---

सेकेंड फेज में

शैक्षणिक ब्लॉक का तीसरा भवन, ऑडिटोरियम, परीक्षा भवन एवं 4 बीएचके के कुछ आवास।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.