दुमका, जेएनएन। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नकटी गांव के समीप अज्ञात लोगों ने सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एचडीएफसी बैंक के फाइनेंस कर्मी अभिमन्यु सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घटना को सड़क हादसे का रूप देने के लिए शव को बीच सड़क पर रख दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदर जोड़ी मोहल्ले के लाल बाबू सिंह का बेटा अविवाहित अभिमन्यु सिंह एचडीएफसी बैंक में फाइनेंस कर्मी के रूप में काम करता था। उसका काम लोन लेकर किस्त न जमा करने वाले ग्राहकों की गाड़ियों को खींच कर लाना था। अहले सुबह वह कार से दुमका वापस आ रहा था। नकटी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोककर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को बीच सड़क पर लाकर रख दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनके सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक कर्मी की कमर के नीचे चाकू मारकर हत्या की गई और सड़क हादसा का रूप देने के लिए बीच सड़क पर शव को रख दिया है। पिता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
धनबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे