Move to Jagran APP

LIVE Dumka By Election Result 2020: दुमका में हेमंत की विरासत पर बसंत की फुहार

LIVE Dumka By Election Result 2020 दुमका के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन ने भाजपा की डॉ. लुइस मरांडी को 6512 मतों से पछाड़ कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विरासत को झामुमो की झोली में डाल दिया है।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 06:04 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 06:04 PM (IST)
LIVE Dumka By Election Result 2020: दुमका में हेमंत की विरासत पर बसंत की फुहार
दुमका में जीत के बाद बसंत सोरेन को मिठाई खिलाते कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

राजीव, दुमका: दुमका के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन ने भाजपा की डॉ. लुइस मरांडी को 6512 मतों से पछाड़ कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विरासत को झामुमो की झोली में डाल दिया है। मंगलवार को दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में संपन्न मतगणना के 18वें व अंतिम चक्र में जब नतीजे का एलान किया गया तो झामुमो के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे।

loksabha election banner

खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन के आवास पर सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख झामुमो प्रत्‍याशी बसंत सोरेन को जीत की बधाई देने पहुंचे और मिठाई खिलाकर दुमका का विधायक चुने जाने पर खुशियों का इजहार किया। इससे पूर्व चाक-चौबंद सुरक्षा के घेरे में दुमका इंजीनियरिंग कालेज में सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से हुई, जिसमें बसंत सोरेन ने 72 मतों से बढ़त बनाई। बसंत सोरेन को 226 और डॉ.लुइस को 154 मत मिले। इसके बाद पहले से 11 वें चक्र तक भाजपा की प्रत्याशी डॉ.लुइस मरांडी बढ़त बनाए रखीं लेकिन 12 वें चक्र में अचानक बसंत सोरेन 450 मतों से बढ़त लेकर आगे बढ़े तो यह क्रम 18 वें चक्र तक जारी रहा।

18 वें राउंड में बसंत सोरेन को 79964 मत और डॉ. लुुइस मरांडी को 73524 मत मिलेे। दंगल में कुल 12 प्रत्याशी खड़े थे, जिसमें तीसरे नंबर पर मतदाताओं की पसंद नोटा रही। नोटा पर 3661 मतदाताओं ने बटन दबाया। चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता मुर्मू को 1860 मत मिले हैं। झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्य सिंह बेसरा को 464 मत से ही संतोष करना पड़ा है। एपीआइ की दुलार मरांडी को 1493 मत, निर्दलीय जगरनाथ पुजहर को 353, प्रदीप टुडू को 215, बुधन मुर्मू को 485, माइकल हेंब्रम को 466, मुकेश कुमार देहरी को 371, डॉ.श्रीलाल किस्कू को 605, संजय टुडू को 836 मत से संतोष करना पड़ा। दुमका विधानसभा में कुल 250720 मतदाता हैं, जिसमें 164297 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इधर, इस जीत पर बसंत सोरेन ने कहा कि यह जीत दुमका की जनता की है। इनका हृदय से आभार है, जबकि भाजपा की प्रत्याशी डॉ.लुइस मरांडी ने कहा कि जनता का फैसला शिरोधार्य है। जनहित के लिए हमेश की तरह संघर्ष जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.