Dhanbad: रेलवे टिकट की दलाली करने वाले दो दलालों को पुलिस ने धर दबोचा... जेल में कटेगी रातें
महुदा रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर के समीप आरपीएफ महुदा व क्राइम बांच आद्रा के संयुक्त छापेमारी में दो लोगों को टिकट की दलाली करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों में राधानगर महुदा निवासी सुनिल कुमार महतो व रानीबाजार कतरासगढ़ निवासी जयकान्त मोदी शामिल है।

संवाद सहयोगी, महुदा: महुदा रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर के समीप आरपीएफ महुदा व क्राइम बांच आद्रा के संयुक्त छापेमारी में दो लोगों को टिकट की दलाली करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों में राधानगर महुदा निवासी सुनिल कुमार महतो व रानीबाजार कतरासगढ़ निवासी जयकान्त मोदी शामिल है। इन दोनों के पास से रेलवे का तत्काल टिकट व मोबाइल बरामद हुआ है। दोनों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट महुदा ले जाया गया। जहां से आवश्यक कागजी कारवाई कर दोनों अभियुक्तों को रेलवे कोर्ट धनबाद भेज दिया गया। छापेमारी का नेतृत्व आरपीएफ निरिक्षक प्रभारी एके सिंह, सहायक उपनिरिक्षक मनोज कुमार दास, पशुपति कुमार राय तथा कॉइम ब्राच आद्रा के सहायक उपनिरिक्षक संजय कुमार कर रहे थे। आए दिन इस तरह की घटनाएं घटते रहती है। दलालों की संख्या में लगतार बढ़ती गई है।
कोलाकुसमा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसमें कुछ लोग जख्मी भी हो गए। दोनों पक्षों ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस छानबीन कर मामले को एसडीओ कोर्ट में फैसला के लिए भेज दिया है। जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। उसको लेकर पहले से ही दोनों पक्षों ने सरायढेला थाना में शिकायत की है। पुलिस के अनुसार जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है लिहाजा दोनों पक्षों को एसडीओ कोर्ट भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार एक पक्ष से राजेश गुप्ता तथा दूसरे पक्ष से साधू मंडल सरायढेला का रहनेवाला है। पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है।
Edited By Atul Singh