Move to Jagran APP

धनबाद को फिर झटका, रेलवे ने छीनी एक और ट्रेन

धनबाद स्कूल-कॉलेज की कक्षाओं से लेकर कोर्ट-कचहरी तक मॉर्निग शिफ्ट हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 08:39 AM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 06:25 AM (IST)
धनबाद को फिर झटका, रेलवे ने छीनी एक और ट्रेन

धनबाद : स्कूल-कॉलेज की कक्षाओं से लेकर कोर्ट-कचहरी तक मॉर्निग शिफ्ट हो चुके हैं। सुबह का काम निबटा कर अब तक आप आसानी से लोकल ट्रेन की सवारी कर घर पहुंच जाते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा। लोकल ट्रेन के लिए शाम पांच बजे तक का इंतजार करना होगा, क्योंकि रेलवे ने दोपहर की धनबाद-आसनसोल मेमू का परिचालन बंद कर दिया है।

loksabha election banner

10 दिनों से नहीं चल रही ट्रेन

बता दें कि धनबाद-आसनसोल मेमू 10 दिनों से नहीं चल रही है। आसनसोल रेल मंडल ने तकनीकी कारणों से इसका परिचालन बंद करने की जानकारी दी है। बताया गया है कि इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बहुत कम है। इसके परिचालन से मालगाड़ियों को चलाने में दिक्कत हो रही है।

पांच बजे के बाद मिलेगा विकल्प

इस ट्रेन के नहीं चलने से अब दिनभर लोकल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। शाम के लगभग पांच बजे आनेवाली हटिया-बर्धमान मेमू इस रूट के लिए विकल्प होगी। ऐसे में यात्रियों को दिनभर स्टेशन पर इंतजार करना होगा।

इन स्थानों के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

धनबाद-आसनसोल मेमू धोखरा, प्रधानखंता, छोटा आंबोना, कालूबथान, थापर नगर, मुगमा, कुमारधुबी के साथ पश्चिम बंगाल के बराकर, कुल्टी, सीतारामपुर, बराचक होकर आसनसोल पहुंचती है। इनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र हैं, जहां के यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

24 जून 2017 से चली थी मेमू

धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन के बंद होने के बाद 24 जून 2017 से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। तत्कालीन डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी की काफी मिन्नतों के बाद धनबाद से आसनसोल के बीच मेमू स्पेशल को हरी झंडी मिली थी। इधर, धनबाद-आसनसोल मेमू स्पेशल के परिचालन को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हाल में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार ट्रेन 31 तक चलेगी।

----

क्या कहते हैं डीआरएम

अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। फाइनल होने के बाद ही कुछ कहा कहा जा सकता है।

- पीके मिश्रा, डीआरएम, आसनसोल रेल मंडल

----

03301 आसनसोल-धनबाद मेमू

आसनसोल - सुबह 10.10

धनबाद - सुबह 11.35

03302 धनबाद-आसनसोल मेमू

धनबाद : सुबह 11.45

आसनसोल - दोपहर 1.10

------------

अब तक पटरी पर नहीं उतरीं डीसी लाइन की सारी ट्रेनें

- 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों में अभी सिर्फ नौ का ही हो रहा परिचालन

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन फिर से चालू होने के बाद भी अब तक सारी ट्रेनें पटरी पर नहीं लौटी हैं। 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों में से अभी सिर्फ नौ जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन शुरू हुआ है। छीनी गई ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोगों से एक और ट्रेन छीन कर रेलवे ने 15700 करोड़ आमदनी वाले धनबाद रेलवे को तगड़ा झटका दिया है। पटरी पर उतरीं ट्रेनें

धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस

धनबाद-रांची इंटरसिटी

हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस

हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस

कोलकाता-मदार एक्सप्रेस

कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस

धनबाद-झारग्राम मेमू

रांची-भागलपुर एक्सप्रेस

--------

अब भी बंद हैं पांच जोड़ी ट्रेनें

धनबाद -चंद्रपुरा पैसेंजर

धनबाद-मुरी पैसेंजर

धनबाद-हटिया पैसेंजर

रांची-न्यू जलपाईगुड़ी इंटरसिटी

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

----------------

इन ट्रेनों का धनबाद लौटना बाकी

महुदा से चलने वाली ट्रेनें

रांची-जयनगर एक्सप्रेस

हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस

रांची-कामाख्या एक्सप्रेस

रांची-हावड़ा इंटरसिटी

मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस

रांची-दुमका इंटरसटी

गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें

दरभंगा-सिकंदराबाद

रक्सौल-हैदराबाद

बोकारो से चलने वाली ट्रेन

भुवनेश्वर गरीब रथ

आसनसोल होकर चल रही ट्रेन

हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

----

30 जून से धनबाद होकर वनांचल एक्सप्रेस

रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा हो चुकी है। 30 जून से इस ट्रेन का परिचालन होगा। धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन पर चलने वाली यह 10वीं ट्रेन होगी।

पटरी पर लौटी चुकी बोकारो की दो पैसेंजर ट्रेनें

बोकारो से भोजुडीह और बोकारो से हावड़ा जानेवाली पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर उतरी चुकी हैं।

--इसेट--

2017 में ही छिन चुकी हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो

हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस भी 2017 में ही धनबाद से छिन चुकी है। इस ट्रेन को जसीडीह-पटना मेन लाइन से चलाया जा रहा है। सियासी दबाव नहीं बनने की वजह से ट्रेन धनबाद नहीं लौट सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.