Move to Jagran APP

75th Independence DaY LIVE: धनबाद उपायुक्‍त ने गोल्‍फ ग्राउंड के बाद समाहरणालय में आन, बान व शान से लहराया त‍िरंगा...

धनबाद गोल्‍फग्राउंड में पूर्वाह्न 905 बजे उपायुक्‍त संदीप स‍िंह ने ध्‍वाजारोहण क‍िया। हालांकि इस समारोह से आमजन को दुर रखने की जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। जिससे उन्हें मायुयी हाथ लगेगी। जबकि वे इसका आनंद वेबकास्टिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से उठा सकेंगे।

By Atul SinghEdited By: Published: Sun, 15 Aug 2021 09:26 AM (IST)Updated: Sun, 15 Aug 2021 11:30 AM (IST)
75th Independence DaY LIVE: धनबाद उपायुक्‍त ने गोल्‍फ ग्राउंड  के बाद समाहरणालय में आन, बान व शान से लहराया त‍िरंगा...
धनबाद गोल्‍फग्राउंड में पूर्वाह्न 9:05 बजे उपायुक्‍त संदीप स‍िंह ने ध्‍वाजारोहण क‍िया।

जागरण संवाददाता, धनबाद: इस बार को स्वतंत्रता दिवस खास है। वजह है देश अपनी आजादी के पचहतरवें साल में प्रवेश कर गया है। शायद यही वजह है कि लोग काेरोना जैसी महामारी की विभिषिका को दरकिनार कर अहले सुबह से ही जगह जगह झंडोतोलन के लिए घरों से बाहर आ गए।

loksabha election banner

इसक्रम में गोल्फ ग्राउंड में संपन्न हुए मुख्य समारोह का आगाज जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने ध्वाजारोहन कर किया। इसके पहले उन्होंने विभिन्न सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा हुए परेड का जिला के वरीय आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार के साथ निरीक्षण किया।

ध्वाजारोहन के बाद उपाुयक्त ने उपस्थति लोंगों को संबोधित करते हुए देश, राज्य और समाज की प्रगति के लिए इमानदारी से काम करने का संकल्प कराया। साथ ही पिछले एक साल में जिला प्रशासन द्वारार कराए गए तमाम जनविकास की योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धि को लोगों के सामने रखा।

 सिंह ने अपने संबाेधन की शुरूआत आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का उत्सर्ग करनेवाले क्रांतिकारियों और अन्य नेताओं को याद करते हुए की । उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हमें भी आगे बढ़कर देश की प्रगति के लिए काम करना होगा। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए उपायुक्त ने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, घरों से बाहर निकलने पर मास्क या फेस कवर लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने, पेंडेमिक से नहीं घबराने तथा जन भागीदारी एवं जन जागरूकता से इससे लड़ने की अपील की।

साथ ही टीकाकरण को इससे बचाव का एकमात्र तरीका बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि अब कोरोना से डरने की जगह उसे भगाने पर जोर देना होगा। और यह तभी संभव है जब हम शतप्रतिशत टीकाकरण को कर पाएंगें।

उपायुक्त ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन बिना जनभागीदारी के यह नहीं हो पाएगा। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के आंशका के मद्देनजर चल रही तैयारियों को उपायुक्त ने उपस्थित लोगों के सामने रखा और कहा कि आनेवाले दिनों में जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा। चाहे बात चाहे मानव बल की हो या फिर आक्सीजन उत्पादन से लेकर अन्य किसी भी तरह की तकनीकी और विशेषज्ञता का मामला हो। हम इन महामारी का मुकाबला पूरी गंभीरता से सफलतापूर्वक करने में सक्षम हो जाएंगे।

 अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए पीएमसीएच स्थित कैथ लैब में सुपर स्पेशलाइज्ड आईसीयू का अधिष्ठापन किया जा रहा है। संक्रमित मरीज जो भुगतान के आधार पर आइसोलेशन में रहना चाहते हैं उनके लिए पेड आइसोलेशन की व्यवस्था भी की गई है। यहां मरीजों को भुगतान के आधार पर आवासन, भोजन एवं सारी चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

कोरोना योद्धाओं के प्रति प्रकट किया सम्मान

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी का रूप लेकर गंभीर समस्या बनकर खड़ी है। सरकार इस समस्या के प्रति गंभीर है और पूरे विश्व के समक्ष यह एक चुनौती बनी हुई है। उन्होंने सभी चिकित्सा कर्मी, पुलिसकर्मी तथा दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया। साथ ही समापन से पहले पच्चीस कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया।

कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 775 बेड है उपलब्ध

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के बचाव एवं संक्रमितों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। आईसीएमआर एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सेंट्रल अस्पताल धनबाद, पीएमसीएच कैथ लैब, सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली सहित अठारह अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है। जिनमें अभी 200 बेड आक्सीजन वाले हैं। शीघ्र ही इस संख्या को बढाकर दो हजार कर दिया जाएगा।

अब तक साढ़ आठ लाख लोगों का कोरोना टेस्टिंग

अपने संबोधन में उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिले में साढ़े आठ लाख से उपर लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। वहीं आठ लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जल्द ही सभी का टीकाकरण किए जाने की बात कहते हुए उपायुक्त ने सभी लोगों से शांति बनाए रखते हुए इसके लिए आगे आने की अपील की।

सोशल मीडिया में समारोह का प्रसारण

रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) कुमार ताराचंद, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, अनुमंडल दंडाधिकारी विनय कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था), जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य समारोह में कार्यक्रम का संचालन एमिली बसु तथा घनश्याम दुबे ने किया। मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया, टीवी चैनलों एवंं बैंक मोड़ तथा सरायढेला में स्थापित विशाल एलईडी स्क्रीन पर किया गया। समारोह स्थल पर पहुंचने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। बिना मास्क लगाकर आने वाले लोगों को मास्क उपलब्ध कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.