गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी राहुल
गुजरात के पाटन जिला के क्राइम ब्रांच की टीम ने निरसा पुलिस के सहयोग से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

संस, निरसा : गुजरात के पाटन जिला के क्राइम ब्रांच की टीम ने निरसा पुलिस के सहयोग से बुधवार को गोविदपुर थाना अंतर्गत बागसुमा निवासी साइबर अपराधी राहुल दास को मोबाइल लोकेशन के आधार पर निरसा सिनेमा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उंसे अपने साथ गुजरात ले गई। राहुल दास ने पाटन जिले के व्यापारी से बैंक का अधिकारी बनकर उसके बैंक खाते का ओटीपी नंबर लेकर उसके खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ली थी। गुजरात पुलिस ने राहुल दास का मोबाइल लोकेशन के पहले पिठाकियारी गांव बता रहा था। निरसा पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस उसके रिश्तेदार के घर गई। वहां राहुल दास को इसकी भनक लग गई तथा वहां से भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पीछा कर उसे निरसा सिनेमा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
-----------
जल्द अमीर बनने के चक्कर में गलत राह पकड़ रहे युवा
कम समय में अधिक रुपया बनाने के चक्कर में युवा वर्ग साइबर अपराध की दुनिया में तेजी से घुस रहे हैं। आज से 10 साल पहले निरसा थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के एक-आध मामले ही मामले आते थे। लेकिन 5 वर्षों से साइबर क्राइम के मामले में निरसा थाना क्षेत्र का नाम तेजी से उभरा है। निरसा थाना क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों का पारिवारिक संबंध जामताड़ा के कर्माटांड़ से है। यहां के युवा वर्ग के लोग वहां गए तथा वहां के युवकों की चकाचौंध देखकर वे लोग भी धीरे-धीरे उनलोगों से साइबर क्राइम सीख ली। बाद में वे इस मामले में पारंगत हो गए। साइबर क्राइम के मामले में यदि अपराधी पकड़ा भी जाता है तो कुछ दिनों बाद इन वह छूटकर बाहर आ जाता है। इसके बाद फिर से उसी धंधे में जुट जाते हैं।
Edited By Jagran