Move to Jagran APP

शरद पूर्णिमा की रात आरएसएस की शाखाओं में हुई सामाजिक समरसता की बारिश, चखी गई खीर Dhanbad News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरसा खंड के तत्वावधान में रविवार को निरसा नयाडांगा काली मंदिर परिसर में शरद पूíणमा महोत्सव धूमधाम से मनाया।

By Edited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 02:34 AM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 09:51 AM (IST)
शरद पूर्णिमा की रात आरएसएस की शाखाओं में हुई सामाजिक समरसता की बारिश, चखी गई खीर Dhanbad News
शरद पूर्णिमा की रात आरएसएस की शाखाओं में हुई सामाजिक समरसता की बारिश, चखी गई खीर Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। चंद्रमा जब अपनी 16 कलाओं के संग अवतरित होते हैं शरद पूर्णिमा की रात आकाश से अमृत वर्षा करते हैं। इसी तरह जब हमारा हिंदू समाज अपने सभी जाति वर्गो के साथ एकजुट होगा तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। भारतमाता परम वैभव के शिखर पर विराजमान होंगी। सशक्त हिंदू ही भारत को विश्व गुरु बना पाने में सक्षम होगा और संपूर्ण विश्व में भारतीय वांग्मय की अमृत वर्षा होगी। इसी उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाते हैं और जाति-वर्ग का भेद भुलाकर इस अप्रतिम रात्रि को साथ-साथ अमृत समान खीर का सहभोज करते हैं। यह कहना है आरएसएस के धनबाद महानगर प्रचारक रविशंकर का।

prime article banner

रविशंकर ने धनबाद जिला परिषद मैदान में शरद पूर्णिमा महोत्सव को बतौर मुख्य संबोधित करते हुए हिंदू राष्ट्र के लिए जाति और वर्ण से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता की वकालत की। संघ ने लगभग सभी शाखाओं पर रविवार की संध्या कार्यक्रम का आयोजन कर रखा था। इस दौरान बाल व तरुण स्वयंसेवकों ने कई तरह के खेल का भी आनंद लिया। रविशंकर के बौद्धिक के बाद ध्वज प्रणाम और संघ प्रार्थना के बाद सभी ने प्रसाद स्वरूप खीर खाया।

इन शाखाओं में भी मनाया गया महोत्सव:  सरस्वती शिशु मंदिर बलियापुर, गोविंदपुर के असना ग्राम दुर्गा मंदिर, खरका बाद ग्राम व स्मार्ट सिटी गोविंदपुर में, सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह, नया डंगाल मैदान व कंचनडीह ग्राम निरसा, हाउसिंग कालोनी दुर्गा मंदिर चिरकुंडा, बाघमारा नगर का हरिना कालोनी दुर्गा मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा, रेलवे मैदान के पास गोमो, साईं मंदिर सिंदरी नगर, अजमेरा मैदान मंदिर नुनुडीह नगर, भौरा शिशु मंदिर ऊपर बाज़ार, बनियाहिर एवं झरिया चिल्ड्रेन पार्क, डायमंड क्रॉसिंग पुराना बाजार, ठाकुरकुल्ही, नूतनडीह, काली मंदिर धैया, सरायढेला नगर, पॉलिटेक्निक मैदान बाबूडीह, बुधनी हटिया गायत्री मंदिर भूली, पुटकी हाई स्कूल मैदान, तेतुलमारी विद्यालय, गुजराती धर्मशाला कतरास।

संस्कृति की रक्षा को आगे आए समाज निरसा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरसा खंड के तत्वावधान में रविवार को निरसा नयाडांगा काली मंदिर परिसर में शरद पूíणमा महोत्सव धूमधाम से मनाया। उक्त अवसर पर संघ के जिला सह कार्यवाह सिद्धार्थ ने कहा कि हमारी संस्कृति में मान्यता है कि शरद पूíणमा के दिन आकाश से अमृत की वर्षा होती है। सभी स्वयं सेवक संघ स्थान पर शारीरिक व्यायाम योगासन इत्यादि करने के उपरांत अमृत का पान करेंगे। उक्त अवसर पर स्वयंसेवकों ने है योग, शारीरिक एवं विभिन्न प्रकार के खेलकूद का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्वयंसेवकों की भूमिका रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK