Move to Jagran APP

Vaccination In Dhanbad: सात महीने में आठ लाख को कोरोना का 'कवच', आज शहर में 15 सेंटरों पर मिलेगी Vaccine; यहां देखें सूची

कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ था। अब तक धनबाद में 7.94 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। शनिवार को लाभुकों की संख्या 8 लाख पार कर जाएगी। धनबाद की करीब 30 आबादी है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 14 Aug 2021 09:25 AM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 09:38 AM (IST)
Vaccination In Dhanbad: सात महीने में आठ लाख को कोरोना का 'कवच', आज शहर में 15 सेंटरों पर मिलेगी Vaccine; यहां देखें सूची
धनबाद सदर अस्पताल में लाभुकों की लगी कतार और वैक्सीन लेती युवती ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 16 जनवरी, 2021 को पूरे देश के साथ ही धनबाद में भी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। सात महीने में धनबाद ने बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। 13 अगस्त तक 7. 94 लाख लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। आज शनिवार को 61 जगहों पर टीका लगाया जाएगा। शाम तक लेने वालों की संख्या 8 लाख पार कर जाएगी। धनबाद के शहरी इलाके में 15 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। अन्य सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की है। 

loksabha election banner

ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष जोर

धनबाद में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा टीका लेने वालों की संख्या शहरी क्षेत्रों में ज्यादा है। इसे देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉक्टर विकास राणा ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर 18 से ऊपर के सभी वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन दी जाएगी। जिले में अभी तक 7.94 लाख लोग टीका ले चुके हैं।

इन जगहों पर लगेगा टीका

  • सीएचसी बलियापुर - 200
  • मोबाइल टीम बलियापुर - 200
  • हर्ल सिंदरी - 200
  • जगदीश पीबी - 200
  • चांदकुइयां पीबी - 200
  • अलकडीहा पीबी - 200
  • मकुंदा पीबी - 200
  • करमाटांड़ एचएस - 200
  • बीसीसीएल तेतुलमारी - 300
  • पादुगोरा पीएस - 300
  • सदर अस्पताल - 300
  • रेडक्रॉस भवन - 300
  • यूपीएचसी शिवपुरी भूली - 200
  • गुजराती स्कूल बैंक मोड़ - 200
  • गुजराती स्कूल बैंक मोड़ - 200
  • अल-इस्लाह स्कूल - 200
  • चैंबर ऑफ कॉमर्स बैंक मोड़ - 200
  • पीएस कुस्तौर - 200
  • यूपीएचसी कनकनी - 200
  • एमएस कोलाकुसमा - 200
  • जिला स्कूल बाबुडीह - 200
  • पंचायत भवन साउथ पांडरकनाली - 200
  • पंचायत भवन सियलगुढी - 200
  • शंभु धर्मशाला - 200
  • माड़वारी युवा मंच पुराना बाजार - 200
  • सीएचसी गोविंदपुर (कोवैक्सीन)- 200
  • एचडब्लूसी बागसूमा (कोवैक्सीन)- 200
  • पीएचसी नगरक्यारी - 200
  • संत निरंकारी दमकरबरवा - 200
  • मोबाइल टीम गोविंदपुर - 200
  • यूसीएचसी सिंदरी - 300
  • बीसीसीएल एचओएस जेलगोरा - 300
  • बीसीसीएल एचओएस भौंरा - 200
  • मीनी आइटीआई झरिया - 300
  • यूपीएचसी डिगवाडीह - 300
  • मोबाइल टीम झरिया - 150
  • सीएचसी टुंडी - 200
  • मनियाडीह - 200
  • खरमो -200
  • मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी - 150
  • ओल्ड हॉस्पिटल तोपचांची - 110
  • एपीएचसी गोमोह - 180
  • पीबी सिंहदाहा - 110
  • पीबी हरीहरपुर - 100
  • बीआरसी निरसा - 250
  • डीनोबली स्कूल मैथन - 200
  • पीएचसी चिरकुंडा - 200
  • पंचायत भवन डुमरकुंडा - 200
  • प्रसाद मीडिल स्कूल निरसा - 200
  • पंचायत भवन वृंदावनपुर - 200
  • पंचायत भवन पाथरकुंआ - 200
  • मोबाइल टीम निरसा - 200
  • मोबाइल टीम एग्यारकुंड - 200
  • मोबाइल टीम कलियासोल - 150
  • सीएचसी बाघमारा - 45 प्लस - 250
  • पीएचसी जोगता - 45 प्लस - 200
  • पीएचसी राजगंज - 45 प्लस - 150
  • बीसीसीएल तिलाटांड़ - 45 प्लस - 150
  • बीसीसीएल तिलाटांड़ - 18-44 - 250
  • पीएचसी राजगंज - 18-44 - 350
  • सीएचसी बाघमारा - 18-44 - 350

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.