धनबाद, बोकारो व रांची के सभी बड़े निजी अस्पतालों में होगा कोलकर्मियों का इलाज
कोल इंडिया की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक मेडिकल बिल का जो भुगतान किया जाएगा उसमें सीजीएचएस रेट के तहत सुविधा मिलेगी। रेफर केस में कंपनी सीधे अस्पताल को इलाज में हुए खर्च का भुगतान करेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया ने अपने कर्मियों के बेहतर इलाज के लिए देश के 357 अस्पतालों में व्यवस्था की है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। पहले देश के 344 अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई थी। अब इस सूची में 13 नए अस्पताल को इसमें शामिल किया गया। ताजा सूची में धनबाद, बोकारो और रांची के सभी बड़े निजी अस्पतालों को शामिल कर लिया है। कोल इंडिया की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक मेडिकल बिल का जो भुगतान किया जाएगा, उसमें सीजीएचएस रेट के तहत सुविधा मिलेगी। रेफर केस में कंपनी सीधे अस्पताल को इलाज में हुए खर्च का भुगतान करेगी। रेफर नहीं होने या फिर आपातकाल के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से स्वयं भुगतान करने पर (सीजीएचएस) नियम लागू होगा।
झारखंड के इन अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
- धनबाद : एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, असर्फी हास्पिटल और प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर।
- बोकारो : केएम मेमोरियल अस्पताल, सरजी सेंटर, बीजीएच।
- रांची : रानी अस्पताल, श्री जगन्नाथ हास्पिटल, वेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल अस्पताल, विवाई अस्पताल, आलम अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, राज अस्पताल, कोरिया अब्दुर रज्जाक अंसारी सेंटर, देवकमल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, गुलमोहर अस्पताल, शिशिर सेवा केंद्र, भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशलिस्ट, रामप्यारी आर्थोपेडिक अस्पताल, कमल आई क्लिनिक, कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल, सीट मेडिकल सेंटर।
Edited By Mritunjay