सीओ ने रोका मस्जिद में चल रहा निर्माण कार्य
प्रशासन की इस कार्रवाई से समाज के लोगों में नाराजगी है और सभी एक फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन पर शिकायत करने की बात कही है।दोपहर को सीओ यामुन रविदास और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार पुलिस बल के साथ मस्जिद में गए और बन रहे शौचालय को रोक दिया।

जागरण संवाददाता, दुमका : एसडीओ के आदेश पर शनिवार को सीओ ने नगर थाना की पुलिस के साथ मिलकर जामा मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य को अगले आदेश तक रोक दिया। जमीन की नापी कराने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से समाज के लोगों में नाराजगी है और सभी एक फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन पर शिकायत करने की बात कही है।
दोपहर को सीओ यामुन रविदास और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार पुलिस बल के साथ मस्जिद में गए और बन रहे शौचालय को रोक दिया। सीओ का कहना था कि कुछ लोगों की शिकायत के बाद एसडीओ के आदेश पर ही काम को रोका गया है। मस्जिद में कुछ सरकारी जमीन है और उसी पर काम कराया जा रहा है। जबकि मामला हाइकोर्ट में लंबित है। सीओ ने बताया कि अमीन से जमीन की नापी कराई जाएगी। उसके बाद ही किसी तरह का आदेश जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत ः जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद परवेज अली का कहना है कि कोई भी शरारती तत्व शिकायत करता है और प्रशाासन बिना जांच के सीधे काम बंद करा देता है। पहले भी एक बार ऐसा हो चुका है। प्रशासन पहले सारी मजीन की नापी करा ले। अगर सरकारी जमीन पर कुछ निर्माण होता मिलेगा तो वह स्वयं अतिक्रमण मुक्त कर देंगे। प्रशासन अगर नापी करा लेता है तो सब कुछ साफ हो जाएगा। एसडीओ मनमानी कर रहे हैं। एक फरवरी को दुमका आने पर मुख्यमंत्री को सारी स्थिति से अवगत कराया जाएगा। जो मामला हाईकोर्ट में लंबित है, वह जमीन अतिक्रमण नहीं बल्कि बिना नक्शा के काम कराने का है।
Edited By Gautam Ojha