रेलवे ट्रैक के पास मिला दिहाड़ी मजदूर का शव, दायां हाथ गायब
संवाद सहयोगी नावागढ़ खरखरी ओपी अंतर्गत बेनीडीह न्यू क्वार्टर कालोनी के समीप रेल पटरी के

संवाद सहयोगी, नावागढ़: खरखरी ओपी अंतर्गत बेनीडीह न्यू क्वार्टर कालोनी के समीप रेल पटरी के बगल में नावागढ़ बस्ती निवासी दिहाड़ी मजदूर 45 वर्षीय सुनील कुमार लाला का शव मिला। उसका दायां हाथ गायब था। पटरी और रेलवे ट्रैक पर कई जगह खून के धब्बे दिखे। खरखरी ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। रेल इंजन के चालक की सूचना पर शुक्रवार की सुबह आरपीएफ महुदा सअनि पीके राय मौके पर पहुंचे। फुलारीटांड, बांसजोड़ा, नावागढ़, विराजपुर बस्ती के लोग भी वहां पहंच गए। शव की पहचान सुनील लाला के रूप में हुई। नावागढ़ बस्ती से उसका पुत्र रोमित, पंचायत प्रधान के प्रतिनिधि समीर कुमार लाला व अन्य मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल के क्षेत्राधिकार का विवाद सलटने के बाद खरखरी ओपी पुलिस वहां पहुंच कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल घटना को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहें हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
गुरुवार सुबह घर से निकला था सुनील
रोमित ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके पिता काम के लिए निकले थे। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। सुबह घटना की जानकारी मिली। उन्हीं की कमाई से पूरा परिवार का भरण पोषण होता था। वे अपने पीछे पत्नी सुमित्रा देवी के अलावा तीन पुत्री, एक लड़का छोड़ गए हैं।
---
सुनील की मौत से पत्नी सुमित्रा देवी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटकर गिर पड़ा। उसे अब बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। कौन करेगा उनकी परवरिश। पति की कमाई पर ही सभी आश्रित थे। बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Edited By Jagran