Move to Jagran APP

लाभुक सम्मेलन कर भाजपा ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, लाभुकों ने सुनाई परेशानी Dhanbad News

भाजपा नेताओं ने जोशना को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द उन्हें पीएम आवास मिलेगा। बीडीओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों से बात की जाएगी।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 26 Oct 2019 08:28 AM (IST)Updated: Sat, 26 Oct 2019 08:28 AM (IST)
लाभुक सम्मेलन कर भाजपा ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, लाभुकों ने सुनाई परेशानी Dhanbad News
लाभुक सम्मेलन कर भाजपा ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, लाभुकों ने सुनाई परेशानी Dhanbad News

निरसा, जेएनएन। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की। महिलाओं एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैैं। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में सरकार सीधे राशि भेज रही है ताकि खेती के लिए उन्हें कर्ज नहीं लेना पड़े। महिलाओं को पीएम आवास, शौचालय, उज्ज्वला योजना से गैस चूल्हा, एक रुपये में जमीन की रजिस्ट्री, बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह सब तभी संभव हो पाया जब केंद्र एवं राज्य में एक ही दल की सरकार बनी। इसलिए सभी अपना मत भाजपा को दें अपने पड़ोस के लोगों को भी भाजपा को ही वोट देने के लिए प्रेरित करें।

loksabha election banner

सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार रहेगी तो राज्य के लोगों को विकास का ज्यादा फायदा मिलेगा। वर्ष 2022 तक सभी घरों में पाइपलाइन से जलापूर्ति सरकार की प्राथमिकता में है।

सिंह निरसा विधानसभा क्षेत्र के बाबा कपिलेश्वर मंदिर पांड्रा में शुक्रवार को भाजपा की ओर से आयोजित लाभुक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में पूर्व राज्यसभा सदस्य अभयकांत प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा मौजूद थे। सम्मेलन में निरसा विधानसभा के तीनों प्रखंड निरसा, एग्यारकुंड एवं कलियासोल के लाभार्थियों ने भाग लिया।

लाभार्थियों से ली योजनाओं की जानकारीः सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने एक-एक कर लाभार्थियों से उन्हें मिली योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। पांड्रा निवासी गौरी रवानी ने बताया कि पीएम आवास के साथ गैस चूल्हा, शौचालय की सुविधाएं भी मिली है। बिजली नहीं मिलने का उसे मलाल है। एग्यारकुंड निवासी संध्या मंडल ने कहा कि उन्हें गैस चूल्हा मिला है जिससे उन्हें काफी सहूलियत हुई है। पहले वह लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं, यदि मेहमान आ जाते थे तो चाय बनाने में आधा घंटा लग जाता था। परंतु मोदी एवं रघुवर सरकार ने गैस चूल्हा दिया जिससे दो मिनट में मेहमानों के लिए चाय बना लेती हूं।

रेखा देवी ने बताया कि सुकन्या योजना से मेरी बेटी के खाते में पांच हजार रुपये आ चुके हैं। जैसे ही वह तीसरी कक्षा पास करेगी उसके खाते में और राशि आ जाएगी। मुझे बेटी की पढ़ाई की चिंता अलग से करने की आवश्यकता नहीं है। नेताओं ने कहा कि यह सारी सुविधाएं केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार रहने के कारण आप लोगों को मिला है। इसलिए पुन: विधानसभा चुनाव में आप लोग भाजपा को अपना मत दें ताकि सरकार आपके एवं राज्य के विकास के लिए और तेजी से काम कर सके।

पीएम आवास देने में मुखिया एवं पंचायत सचिव करते आनाकानी : सम्मेलन के दौरान हरियाजाम पंचायत के हाथबाड़ी निवासी जोशना राय ने कहा कि मेरा एक कमरे का आवास है। एसईसीसी डाटा में मेरा एवं मेरे गांव के छह अन्य लाभुकों का नाम आ चुका है, परंतु मुखिया एवं पंचायत सचिव योजना का लाभ नहीं दे रहे। उसकी शिकायत बीडीओ से भी की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि मुझे शौचालय, गैस कनेक्शन मिल चुका है। अंत्योदय योजना का भी लाभ मिल रहा है इसके बावजूद पीएम आवास नहीं दिया जा रहा। भाजपा नेताओं ने जोशना को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द उन्हें पीएम आवास मिलेगा। बीडीओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों से बात की जाएगी।

सम्मेलन को 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, सत्येंद्र कुमार, संजय झा, कोडरमा के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत सिन्हा, निरसा 20 सूत्री उपाध्यक्ष ललन राय, मन्नू तिवारी, रतन तिवारी, बावन सिंह आदि ने भी संबोधित किया। एग्यारकुंड प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव पांडेय, कालियासोल प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भक्तो प्रसाद महतो, निरसा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शिवकुमार दारुका मौजूद थे। पांड्रा पश्चिम पंचायत के मुखिया रोबिन धीवर ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन मधुरेंद्र गोस्वामी ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.