Move to Jagran APP

कितने करोड़ के मालिक हैं ढुलू महतो? पांच साल में बढ़कर दोगुनी हुई संपत्ति, पत्‍नी के पास पति से अधिक पैसे

Dhullu Mahto धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्‍याशी ढुलू महतो ने कल अपना नामांकन दाखिल कर दिया। ढुलू ने इस दौरान अपने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का खुलासा किया। भाजपा प्रत्याशी ढुलू की पांच सालों में संपत्ति दोगुनी हो गई है। साल 2019 में जहां उनकी संपत्ति 3.33 करोड़ रुपये थी अब वह बढ़कर सात करोड़ रुपये हो गई है।

By Balwant Kumar Edited By: Arijita Sen Published: Wed, 01 May 2024 09:57 AM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 09:57 AM (IST)
धनबाद से भाजपा प्रत्‍याशी ढुलू महतो की फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता, धनबाद। भाजपा के धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी ढुलू महतो कुल सात करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें उनकी, पत्नी और पुत्रियों के नाम की भी संपत्ति शामिल है। सीधे तौर पर बीते पांच सालों में ढुलू महतो की संपत्ति सीधे दो गुनी हो गई है। यानी वर्ष 2019 में जहां उनकी संपत्ति 3.33 करोड़ रुपये थी, अब वह बढ़कर सात करोड़ रुपये हो गई है।

loksabha election banner

नामांकन पत्र में ढुलू की घोषणा

महतो ने अपने नामांकन पत्र में जो घोषणा की है, उसके अनुसार उनके उन पर 17.22 लाख की और पत्नी पर उनसे कहीं अधिक 60.37 लाख रुपये की देनदारी है।

ढुलू महतो 12वीं पास हैं और इनके खिलाफ विभिन्न न्यायालय में 20 मामले भी लंबित हैं, जबकि दो मामलों में इन्हें 12 माह व 18 माह की सजा भी हो चुकी है। इन दोनों मामलों को लेकर उच्च न्यायालय में उन्होंने अपील भी दायर कर रखा है।

पत्नी के पास ढुलू से अधिक पैसे 

ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल में कर्मचारी हैं। उनके पास नगद राशि 7.35 लाख रुपये है, जबकि ढुलू के पास महज 58 हजार रुपये ही हाथ में नगद हैं। इसके अलावा ज्वेलरी भी ढुलू के पास कम है। महज 1.15 लाख के सोने की ज्वेलरी है, जबकि पत्नी के पास चार लाख के आभूषण हैं।

बैंक डिपोजिट के मामले में प्रत्याशी महतो के पास 1.84 करोड़ रुपये हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 45.98 लाख रुपये हैं। पत्नी सावित्री देवी को ढुलू ने कर्ज स्वरूप 21 लाख रुपये भी दिए हैं।

इतना ही नहीं अचल संपत्ति के मामले में भी ढुलू की पत्नी के पास अधिक प्रोपर्टी है। पत्नी के नाम पर 36.83 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि है जबकि धनबाद के नवाडीह में 97.22 लाख मूल्य वाली गैर कृषि भूमि है, कतरास में 35 लाख का व्यावसायिक भवन और राजधानी रांची के चौबे बगान स्थित समृद्धि अपार्टमेंट में 28 लाख का एक फ्लैट भी है। वहीं विधायक ढुलू महतो के पास केवल 18 लाख रुपये मूल्य का बरोरा में आवासीय भवन है।

विधानसभा परिसर के छह क्वाॅर्टर ढुलू के पास 

विधायक रहते हुए ढुलू महतो के पास आवासीय भवन के नाम पर बरोरा में उनका मकान है। इसके अलावा उनके पास रांची में विधानसभा भवन परिसर में छह क्वार्टर भी है। इनमें क्वार्टर नंबर 32, 33, 34, 35, 138 व 139 भी है। विधायक के पास ट्रासपोर्टिंग कार्य से जुड़ी एक कंपनी भी है।

पति-पत्नी के पास दो-दो हथियार

ढुलू महतो और उनकी पत्नी सावित्री देवी के नाम पर दो-दो हथियार भी हैं। इनमें दोनों के पास एक-एक पिस्टल और रायफल। जबकि पूर्व में दोनों के पास एक-एक गन भी थी। जिसे दोनों ने ही सरेंडर कर दिया है। सावित्री देवी के पास जो हथियार हैं वह रांची के नाम पर हैं

ये भी पढ़ें:

कितना कमाती हैं कल्‍पना सोरेन? पति हेमंत से ज्‍यादा बैंक बैलेंस, पढ़ें गहनों से लेकर जमीन-जायदाद का पूरा ब्‍यौरा

'13 फूल और एक फल नरेन्द्र मोदी को भेंट करें', राजस्थान के CM भजनलाल ने झारखंड की जनता से की ये अपील


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.