गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां
हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी।

धनबाद : हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। हालांकि इस दौरान मुख्य समारोह में सीमित संख्या में ही आगंतुकों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस अवसर पर सम्मानित किए जानेवाले स्वतंत्रता सेनानियों को जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उनके घरों में जाकर सम्मानित करेंगे।
इसको लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में एक बैठक डीआरडीए के सभागार में आयोजित की गई। बैठक के बाद डीडीसी ने ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में अग्रणी जिला प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), स्वास्थ्य विभाग, टाटा स्टील, उत्पाद विभाग, वन एवं मत्स्य, पुलिस तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। इसको लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर झांकियां निकालने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए। इसके अलावा समारोह के दौरान 10 प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस बार इस समारोह के दौरान सम्मानित होनेवाले स्वतंत्रता सेनानी भी इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए दास ने बताया कि मुख्य समारोह में कोविड सुरक्षा की ²ष्टि से स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर ही मोमेंटो दे एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। जबकि मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारीकर्मियों, खेल, सामाजिक कार्य व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, कोरोना वारियर्स, स्वयंसेवी संगठन, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, साक्षरता वाहिनी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एएनएम, पीडीएस डीलर, चौकीदार, बीएलओ, स्वच्छ भारत अभियान में कार्यरत कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में डीउीसी दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Edited By Jagran