Move to Jagran APP

जेईई मेन में नहीं कर सके आवेदन तो इंजीनियरिंग के लिए इन संस्थानों में ले सकते हैं एडमिशन, जल्दी करें आवेदन Dhanbad News

ऐसे छात्र जो जेईई में आवेदन नहीं कर सके उनके लिए एक कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी हैं जो इंजीनियरिंग के सपने को साकार कर सकती हैं। इसके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

By Sagar SinghEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 06:28 PM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 06:28 PM (IST)
जेईई मेन में नहीं कर सके आवेदन तो इंजीनियरिंग के लिए इन संस्थानों में ले सकते हैं एडमिशन, जल्दी करें आवेदन Dhanbad News
जेईई मेन में नहीं कर सके आवेदन तो इंजीनियरिंग के लिए इन संस्थानों में ले सकते हैं एडमिशन, जल्दी करें आवेदन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। साइंस लेकर पढ़ने वाले सभी छात्रों की चाह होती है कि वे इंजीनियरिंग करें। खासकर आइआइटी और एनआइटी में एडमिशन हो जाए तो क्या कहने। ऐसे छात्र जो जेईई मेन में आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिए एक कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी हैं जो इंजीनियरिंग के सपने को साकार कर सकती हैं। इसके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनआइटी के अलावा बिट्स पिलानी, वीआइटी, मनिपाल, एएमयू अलीगढ़, इंद्रप्रस्थ विवि दिल्ली, एसआरएम चेन्नई, जामिया मिलिया दिल्ली, सीएमआइ चेन्नई, यूपीइएस देहरादून, एनमैट मुंबई, आइएसआइ कोलकाता, ट्रिपल आइटी हैदराबाद जैसे तमाम इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले लिया जा सकेगा। इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करते हुए ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। 

loksabha election banner

इन इंजीनियरिंग संस्थानों में करें आवेदन

  • संस्थान           परीक्षा तिथि    आवेदन की अंतिम तिथि
  • बिट्स पिलानी    16-25 मई         31 मार्च
  • आइएसआइ कोलकाता    10 मई     6 मार्च
  • वीआइटी वेल्लोर   13-19 अप्रैल    29 फरवरी
  • एसआरएम चेन्नई   12-20 अप्रैल   30 मार्च
  • अमृता चेन्नई       23-27 अप्रैल    31 मार्च
  • केआइटी कलिंगा    14-23 अप्रैल   31 मार्च
  • नेस्ट मुंबई             6 जून         3 अप्रैल
  • यूपीइएस देहरादून    8-15 मई      3 मई
  • एनमैट मुंबई           9-10 मई     30 अप्रैल
  • ट्रिपल आइटी हैदराबाद  26 अप्रैल    31 मार्च
  • ट्रिपल एम गोरखपुर    9 मई          31 मार्च
  • यूपीएसईई            10 मई          15 मार्च
  • एमएचटीसीइटी       13-23 अप्रैल   29 फरवरी

जेईई मेन और एनआइओएस की टकराई परीक्षा

अप्रैल में होने वाली जेईई मेन और एनआइओएस की परीक्षा तिथि टकरा गई हैं। एनआइओएस के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी। इसमें सात अप्रैल को अंग्रेजी और नौ अप्रैल को फिजिक्स की परीक्षा होनी है। जेईई मेन की परीक्षा भी सात व नौ अप्रैल को प्रस्तावित है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन और एनआइओएस से 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है, असमंजस में हैं। विद्यार्थी उहापोह की स्थिति में हैं कि यदि एनआइओएस ने परीक्षा तिथि में बदलाव न किया तो साल बर्बाद हो जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.