Move to Jagran APP

ECR: अनुपम शर्मा बने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक, 1982 बैच के IRSME अधिकारी

अनुपम शर्मा 1982 बैच के अधिकारी हैं। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में बतौर एडीआरएम भी सेवा दे चुके हैं। चेन्नई के डीआरएम और रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल इंजीनयरिंग विभाग के कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 05:36 PM (IST)Updated: Sat, 31 Jul 2021 10:11 PM (IST)
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ( फाइल फोटो)।

जासं, धनबाद। पूर्व मध्य रेल (ECR) को नया महाप्रबंधक मिल गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे एजीएम अनुपम शर्मा को जोन के महाप्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वाराणसी रेल ईंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल को पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक का प्रभार सौंपा गया था। अब नये महाप्रबंधक ने जिम्मेदारी संभाल ली। शर्मा 1982 बैच के अधिकारी हैं। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में बतौर एडीआरएम भी सेवा दे चुके हैं। चेन्नई के डीआरएम और रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल इंजीनयरिंग विभाग के कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं। शर्मा से धनबाद रेल मंडल को काफी उम्मीद है। यह देश में सर्वाधिक राजस्व देने वाले रेल मंडलों की सूची में शामिल है।

loksabha election banner
— East Central Railway (@ECRlyHJP) July 30, 2021

शर्मा के पास लंबा अनुभव

अनुपम शर्मा  भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (IRSME) के अधिकारी हैं तथा उन्होंने स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस, जमालपुर में 1982 में योगदान दिया। आपने मुंबई विश्वविद्यालय (जे.बी.आई.एम.एस.) से वित्तीय प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं । आपको भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)/अहमदाबाद से पब्लिक मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने का गौरव प्राप्त है तथा आपने मिलान के बोकानो विश्वविद्यालय तथा कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग (यू.एस.ए.) से लीडरशिप कोर्स में भाग लिया है। शर्मा रोलिंग स्टॉक से संबंधित विभिन्न अध्ययन के क्रम में जर्मनी, आस्ट्रिया, यूके, यूएसए, फ्रांस और चीन जा चुके हैं । भारतीय रेल को 35 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा प्रदान की है ।

भुसावल से हुई करियर की शुरूआत

शर्मा प्रारंभ मेें मध्य रेलवे के भुसावल और मंुबई मंडल में विभिन्न पदों पर तथा परेल लोको वर्कशॉप और पूर्वोत्तर रेलवे में मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर के पद पर कार्य किया है।  पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर तथा बाद में राईट्स में गु्रप जेनरल मैनेजर (रॉलिंग स्टॉक डिजाइन) के पद पर पदथापित रहे हैं । राइट्स में अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने कोलंबिया और सउदी अरब में भी अपनी सेवाएं दी हैं।  राइट्स से प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद अनुपम शर्मा चेन्नई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और इसके बाद रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ट्रैक्सन) के पद को सुशोभित कर चुके हैं। शर्मा मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में रेल परिचालन को सुचारू करने में अग्रणी कार्य करने हेतु वर्ष 1998 में रेलवे बोर्ड स्तर पर प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं । अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय शर्मा फुटबॉल, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में गहरी रूचि है ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.