Move to Jagran APP

Indina Railways/Cyclone Yaas: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... कोलकाता क्षेत्र की सभी ट्रेनें रद, झारखंड-बिहार की रेल सेवा चरमराई; See Cancelled Trains List

Indian Railways on HIGH ALERT due to cyclone Yaas चक्रवाती तूफान यास खतरनाक रूप ले लिया है। यह पश्चिम बंगाल और ओडिशा को प्रभावित करेगा। राज्य सरकार की सिफारिश पर रेलवे ने पश्चिम बंगाल में 25 26 और 27 मई को सभी ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

By MritunjayEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 06:52 PM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 06:10 AM (IST)
Indina Railways/Cyclone Yaas: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... कोलकाता क्षेत्र की सभी ट्रेनें रद, झारखंड-बिहार की रेल सेवा चरमराई; See Cancelled Trains List
चक्रवात यास से भारतीय रेलवे हाई अलर्ट पर ( प्रतिकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। List of cancelled trains due to cyclone Yaas/ Indian Railways IRCTC बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास ( Cyclone Yaas) खतरनाक रूप लेते हुए आगे बढ़ रहा है। इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। झारखंड में भी जोरदारी बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है। पश्चिम बंगाल में तो तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। तूफान के दाैरान रेल परिचालन होने से खतरा है। इसके मद्देनजर बचाव की तैयारी की जा रही है। पश्चिम बंगाल सरकार की सिफारिश पर रेलवे ने राज्य में 25, 26 और 27 मई को ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। पूर्व रेलवे की तरफ से रद की गई ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। रद ट्रेनों में वाया धनबाद चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली और सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

loksabha election banner

झारखंड और बिहार की रेल सेवा प्रभावित

तूफान के कारण पूर्व रेलवे ने कोलकाता एरिया की सभी ट्रेनें रद कर दी है। इसका प्रभाव सीमावर्ती राज्य झारखंड और बिहार के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली तक देखने को मिलेगा। वाया धनबाद चलने वाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस-हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी रद हो गई है। पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें झारखंड और बिहार  होकर ही जाती हैं। इस कारण पश्चिम बंगाल में ट्रेनों के रद होने के कारण रेल सेवा देश की राजधानी दिल्ली तक प्रभावित होगी। रद ट्रेनों में हावड़ा राजधानी, सियालदह राजधानी, हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन हैं। ये सभी ट्रेनें धनबाद होकर चलती हैं।

मंगलवार से राजधानी समेत ज्यादादर ट्रेनें नहीं चलेंगी

बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात यास को लेकर पहले ओडिशा ने ज्यादातर ट्रेनों को रद कर दिया था।अब पश्चिम बंगाल ने भी इसके बढ़ते खतरे के मद्देनजर लगभग सभी ट्रेनों को रद कर दिया है। 25 से 27 मई तक बंगाल से खुलने और वहां तक जानेवाली सभी ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें हावड़ा और सियालदह राजधानी समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। बंगाल की ट्रेनों के रद होने का असर देशभर में होगा। मंगलवार को नई दिल्ली से खुलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल, इंदौर से खुलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनों के साथ-साथ पटना, जसीडीह और आसनसोल रूट की ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है।

25 मई को बंगाल जानेवाली रद ट्रेनें

02382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस - 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस- 01447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस- 02312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस- 02386 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस- 02911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस- 02322 मुंबई-हावड़ा मेल- 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस

26 मई को बंगाल से खुलने वाली रद ट्रेनें

02301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 02313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस- 02023 हावड़ा-पटना एक्सप्रेस- 02369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस- 02175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस- 03005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस- 02311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस- 02321 हावड़ा-मुंबई मेल- 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस- 02319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस- 02987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस

26 मई को बंगाल जानेवाली रद ट्रेनें

02302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस- 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस- 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस- 02988 अजमेर-सयालदह एक्सप्रेस

27 मई को बंगाल से खुलने वाली रद ट्रेनें

02381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस- 03167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस- 09607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस----एकाएक रद हो गई 09608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेसचक्रवात को लेकर सोमवार को मदार से खुलकर कोलकाता जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन एकाएक रद कर दी गई। कोलकाता से 27 मई को इस ट्रेन को रद कर दिया गया। इसके साथ ही ओडिशा से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें भी सोमवार से रद कर दी गईं।

झारखंड-बिहार की रेल सेवा चरमराई

चक्रवात यास के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ट्रेनों को रद करने से झारखंड-बिहार की रेल सेवा चरमारा गई है। दोनों राज्यों की प्रायः ट्रेनें झारखंड-बिहार होकर ही दिल्ली की तरफ जाती हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा से चलने वाली करीब 100 ट्रेनें धनबाद और धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों का परिचालन रद होने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया है। एकदम लॉकडाउन जैसी स्थिति है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.