Move to Jagran APP

खनन विभाग ने 11 माह में जब्त किए 78925 घनफुट अवैध बालू व पत्थर

धनबाद जिले में कोयला चोरी के बाद अब बड़े पैमाने पर लघु खनिज संपदा की चोरी हो रही है। खनन विभाग की टीम द्वारा जनवरी से नवंबर के बीच की गई छापेमारी में अवैध रूप ये खपाए जा रहे 78925 घनफुट बालू व पत्थर को जब्त किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Dec 2020 02:46 AM (IST)Updated: Thu, 10 Dec 2020 02:46 AM (IST)
खनन विभाग ने 11 माह में जब्त किए 78925 घनफुट अवैध बालू व पत्थर
खनन विभाग ने 11 माह में जब्त किए 78925 घनफुट अवैध बालू व पत्थर

धनबाद : जिले में कोयला चोरी के बाद अब बड़े पैमाने पर लघु खनिज संपदा की चोरी हो रही है। खनन विभाग की टीम द्वारा जनवरी से नवंबर के बीच की गई छापेमारी में अवैध रूप ये खपाए जा रहे 78925 घनफुट बालू व पत्थर को जब्त किया गया है। खनन विभाग ने राज्य सरकार को भी यह रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार खनिज संपदा का अवैध कारोबार करनेवालों से इन 11 महीनों में 40.79 लाख रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया है। वहीं इस दौरान 414 वाहन जब्त किए गए और अवैध कारोबारियों के खिलाफ 48 प्राथमिकी भी जिले के कई थानों में दर्ज की गई है। हर माह चल अभियान

loksabha election banner

जिला खनन विभाग ने इन 11 महीनों में 164 बार छापेमारी अभियान चलाया है। जिले के टुंडी, चिरकुंडा, तोपचांची, तेलमोच्चो, निरसा, राजगंज क्षेत्र में यह अभियान विशेष रूप से चलाया गया है। माह जब्त वाहन खनिज प्राथमिकी जुर्माना जनवरी 28 5,275 4 55000 फरवरी 49 11,200 1 7.36 लाख मार्च 20 4350 0 4.40 लाख अप्रैल 4 --- --- --- मई 23 3200 01 1.85 लाख जून 96 20800 11 8.25 लाख जुलाई 71 11,100 08 6.40 लाख अगस्त 26 3300 02 2 लाख सितंबर 16 5700 05 2.83 लाख अक्टूबर 16 7700 06 4.65 लाख नंवबर 13 6300 06 2.60 लाख कुल 414 78925 48 40.79 लाख

खनन इंस्पेक्टर ने किया सबसे अधिक एफआइआर

जिला खनन विभाग की तरफ से छापेमारी के बाद खनन इंस्पेक्टर ने सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने टुंडी, निरसा, धनबाद, राजगंज आदि थानों में प्राथमिकी दर्ज की है।

खनिज संपदा की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध कारोबार करनेवालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है व प्राथमिकी दर्ज करके जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अब तक 41 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

- अजित कुमार, जिला खनन पदाधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.