Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस 2022: धनबाद में निकली तिरंगा यात्रा, जानें-कहां-कहां और किसने किया ध्वजारोहण

Republic Day 2022 देश में 73वें गणतंत्र दिवस की धूम है। धनबाद में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त संदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 03:20 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 05:20 PM (IST)
गणतंत्र दिवस 2022: धनबाद में निकली तिरंगा यात्रा, जानें-कहां-कहां और किसने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर धनबाद में एबीवीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। देश भर में धूमधाम से 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। धनबाद में भी गणतंत्र दिवस की धूम है। इस माैके पर मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम में हुआ। उपायुक्त संदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अनूठा कार्यक्रम हुआ। 75 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहर के पूजा टाकीज चौक से शुरू होकर बेकारबांध, सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चाैक पर यात्रा समाप्त हुई। एबीवीपी के अंशु तिवारी ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सभी को राष्ट्र के प्रति प्रेम, आदर, सम्मान भावना से जोड़ना है। हमारी राष्ट्रीयता सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त ही नहीं, बल्कि वर्ष के 365 दिन बनी रहनी चाहिए। इसके साथ ही हमेशा अपने देश के प्रति जागरूक रहना चाहिए। देश के युवाओं को राजनीतिक माहौल से दूर रहकर राष्ट्र के हित में आगे आना चाहिए।

loksabha election banner

बीसीसीएल मुख्यालय में कोयला भवन में डीटी ने फहराया झंडा

गणतंत्र दिवस पर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में निदेशक (तकनीकी) संचालन चंचल गोस्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जियलगोरा स्टेडियम, लोदना क्षेत्र में आयोजित केंद्रीय समारोह में निदेशक (तकनीकी) संचालन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। समारोह में पीवीकेआरएम राव, निदेशक (कार्मिक), कुमार अनिमेश, मुख्य सतर्कता अधिकारी और विनय काजला, उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भी उपस्थित रहे।

नगर निगम ने ली स्वच्छ, प्रदूषणमुक्त धनबाद की शपथ

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम, झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार, आयकर विभाग कार्यालय, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। नगर निगम और झमाडा में नगर आयुक्त सह प्रभारी एमडी झमाडा सत्येंद्र कुमार, आयकर विभाग कार्यालय में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर राजीव सिन्हा, जेएसपीसीबी कार्यालय में क्षेत्रीय पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण किया। नगर निगम में ध्वजारोहण करते हुए नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने सभी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यह भी कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी प्रण लें कि धनबाद को स्व्च्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर रैंक दिलाएंगे। हर गली मोहल्ले को साफ-सुथरा करना है। इस अवसर पर उपनगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस, सिटी मैनेजर आनंद राज, मीणा मिंज, कुणाल कुमार सिंह, शब्बीर आलम, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे।

आयकर विभाग ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

आयकर विभाग ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन हुआ। पिछले दिनों बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं हुई थीं। इसमें कई खेल प्रतियोगिताएं भी शामिल थीं। इनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी सीआइटी राजीव सिन्हा, सहायक आयकर आयुक्त शशि रंजन, आइटीओ हेडक्वार्टर आरके गर्ग, आइटीओ रामाधीन दास, धनंजय शर्मा मौजूद थे। हाउसिंग कालोनी के झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में क्षेत्रीय पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण किया। एके चौधरी ने कहा इस गणतंत्र दिवस हम सभी प्रण लेते हैं कि धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। इस अवसर जेएसपीसीबी के सभी कर्मी मौजूद थे।

अनुमंडल में एसडीएम प्रेम तिवारी ने किया ध्वजारोहण

धनबाद अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम प्रेम तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार भी शरीक हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.