Move to Jagran APP

Corona Vaccination: धनबाद में आज 61 केंद्रों पर मिलेगी वैक्सीन, 45 + के लिए अलग से व्यवस्था; देखें टीकाकरण केंद्रों की सूची

धनबाद के 61 टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तमाम तैयारियां कर ली है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के लाभुकों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

By MritunjayEdited By: Published: Mon, 23 Aug 2021 08:23 AM (IST)Updated: Mon, 23 Aug 2021 08:23 AM (IST)
Corona Vaccination: धनबाद में आज 61 केंद्रों पर मिलेगी वैक्सीन, 45 + के लिए अलग से व्यवस्था; देखें टीकाकरण केंद्रों की सूची
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। जिले में वैक्सीन की आपूर्ति होने के बाद एक बार फिर से टीकाकरण में तेजी आ गई है। आज यानी सोमवार को धनबाद के 61 टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तमाम तैयारियां कर ली है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के लाभुकों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। पिछले दिनों कई टीकाकरण केंद्रों पर 45 प्लस के लाभुकों के लिए सेवा नहीं मिलने की वजह से हंगामा हुआ था। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डा. विकास राणा ने बताया कि असहाय और दिव्यांग जनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। ऐसे लोगों के लिए मेडिकल वैन उनके घरों और मोहल्ले तक भेजा जा रहा है। ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों को वैक्सीन मिल पाए।

loksabha election banner

सेंटर का नाम            वैक्सीन          उम्र          कुल डोज

  • सदर अस्पताल कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 300
  • रेड क्रॉस कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 300
  • पंचायत भवन पेटिया कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • पंचातय भवन डुबराजडीह कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • एल इस्लाह स्कूल वासेपुर कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • सेंट्रल हॉस्पिटल कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 20

      बलियापुर

  • सीएचसी बलियापुर बीएमएस कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • मोबाइल टीम कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • आमटाल पंचायत भवन कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • प्रधानखंटा मिडिल स्कूल कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • बाघमारा पंचायत भवन कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • एसीसी सिंदरी कोवैक्सीन 18 प्लस व 45 प्लस 200

       बाघमारा

  • पीएचसी राजगंज कोविशील्ड 45 प्लस 150
  • बीसीसीएल तिलाटांड़ कोविशील्ड 45 प्लस 150
  • सीएचसी बाघमारा कोविशील्ड 45 प्लस 200
  • बीसीसीएल तेतुलमारी कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 300
  • पदुगोड़ा पंचायत सचिवालय कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 300
  • पीएचसी राजगंज कोविशील्ड 18 प्लस 350
  • बीसीसीएल तिलाटांड़ कोविशील्ड 18 प्लस 350
  • पीएचसी जोगता कोविशील्ड 18 प्लस 300
  • सीएचसी बाघमारा कोविशील्ड 18 प्लस 400

     गोविंदपुर

  • सीएचसी गोविंदपुर कोवैक्सीन 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • एचडब्ल्यूसी बागसुमा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • पंचायत भवन जियालगोड़ा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • संत निरंकारी बरवाअड्डा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • पंचायत भवन उदयपुर कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • तिलैया वनस्थली मिडिल स्कूल कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • पंचातय भवन भौरा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • एचडब्ल्यूसी धोरिया माहोबनी कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • मोबाइल टीम गोविंदपुर कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200

    झरिया

  • यूसीएचसी सिंदरी कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • विवाह मंडप चासनाला कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 150
  • बीसीसीएल हॉस्पिटल जयरामपुर कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 150
  • बीसीसीएल हॉस्पिटल जेलगोढ़ा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • मिनी आइटीआइ झरिया कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • पंचायत भवन बस्ताकोला कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • यूपीएचसी राजबाड़ी कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 150
  • मोबाइल टीम झरिया कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 150

      निरसा

  • डिनोबली स्कूल मैथन कोवैक्सीन 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • पीएचसी चिरकुंडा कोवैक्सीन 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • प्रसाद मिडिल स्कूल निरसा कोवैक्सीन 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • पंचायत भवन कलियासोल कोवैक्सीन 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • बीआरसी निरसा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • पंचायत भवन डुमरकुंडा उत्तर कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • कौशल विकास केंद्र चिरकुंडा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • पंचायत भवन पाथरकुंआ कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • पंचायत भवन आमकुरा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • पंचायत भवन खुशरी कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • मोबाइल टीम निरसा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • मोबाइल टीम एग्यारकुंड कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 250
  • मोबाइल टीम कलियासोल कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200

      टुंडी

  • सीएचसी टुंडी कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • मनियाडीह कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • खरमो कोवैक्सीन 18 प्लस व 45 प्लस 200
  • मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 150

      तोपचांची

  • ओल्ड हॉस्पिटल तोपचांची प्रथम डोज कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 150
  • एपीएचसी गोमो प्रथम डोज कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 150
  • एपीएचसी मोगो दूसरी डोज कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 70
  • यूएमएस कोटलाढा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 160
  • पंचायत भवन हरिहरपुर कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 100
  • पंचायत भवन सिंगढाहा कोविशील्ड 18 प्लस व 45 प्लस 120

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.