¨सदरी : बीआइटी ¨सदरी के चार छात्रों का चयन जमशेदपुर कंटीन्यूएस प्रोसे¨सग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। कंपनी टाटा स्टील, निप्पन स्टील एवं सुमीटोमो मेटल का संयुक्त उपक्रम है। छात्रों का चयन छह लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर किया गया है। चयनित छात्रों में विद्युत अभियंत्रण के चेलसी ¨सह, धात्विकी अभियंत्रण के राजकुमार ¨सह, राज अभिषेक व यांत्रिक अभियंत्रण के अंकित शर्मा हैं। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया है। चयनित छात्रों की कैंपस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया विगत 12, 13 दिसंबर को जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील कार्यालय में हुई थी। बीआइटी ¨सदरी में लगातार हो रहे कैंपस से छात्रों में खुशी का माहौल है। ट्रे¨नग व प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. धनश्याम ने छात्रों की सफलता पर गर्व करते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में और बेहतर प्लेसमेंट होगा। उन्होंने निदेशक डॉ. डीके ¨सह को प्लेसमेंट का श्रेय दिया।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।