Move to Jagran APP

स्नातक में नामांकन को अब तक 5832 ने किया आवेदन

धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अब तक 5832 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन दाखिल किया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 10:48 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 10:48 PM (IST)
स्नातक में नामांकन को अब तक 5832 ने किया आवेदन
स्नातक में नामांकन को अब तक 5832 ने किया आवेदन

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अब तक 5832 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन दाखिल किया है। सबसे अधिक 868 आवेदन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के लिए दिए गए हैं और सबसे कम महज आठ आवेदन बोकारो थर्मल इवनिग डिग्री कॉलेज के लिए दिया गया है। 20 को जारी होगी फाइनल सूची :

loksabha election banner

बीबीएमकेयू नामांकन सेल की चेयरमैन डॉ. नमिता गुप्ता ने बताया कि स्नातक में नामांकन को लेकर फाइनल सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी। इसके बाद किसी का भी नामांकन नहीं लिया जाएगा। वर्तमान में जो ऑनलाइन आवेदन जमा किए गए हैं, उनका सत्यापन 21 से 28 जनवरी तक किया जाएगा। इसके अलावा नामांकन शुल्क भुगतान के लिए भुगतान पोर्टल भी 21 जनवरी से खोल दिया जाएगा। कॉलेजों में नामांकन के लिए मिले आवेदन :

विस्थापित कॉलेज बालिडीह - 117

तेनूघाट महाविद्यालय - 41

सिदरी कॉलेज - 210

शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी - 61

एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय धनबाद - 322

एसएस कॉलेज चास - 218

राजगंज डिग्री कॉलेज - 130

आरपीएस कॉलेज चंद्रपुरा - 88

आरवीएस कॉलेज चास - 164

आरएसपी कॉलेज झरिया - 366

आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर - 334

पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद - 868

पीएनएम कॉलेज गोमो - 28

एनपी संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय - 82

बाउरी डिग्री कॉलेज चंदनकियारी - 61

कतरास कॉलेज कतरास गढ़ - 367

केएसजीएस कॉलेज निरसा - 240

केबी कॉलेज बेरमो - 201

जेएसएम कॉलेज फुसरो - 11

गुरुनानक कॉलेज धनबाद - 226

डीएवी महिला कॉलेज कतरास - 40

चास कॉलेज चास - 218

बोकारो थर्मल इवनिग डिग्री कॉलेज - 08

बोकारो महिला महाविद्यालय - 88

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज - 261

बाघमारा कॉलेज बाघमारा - 192

बीएसएस महिला महाविद्यालय - 172

बीडीए कॉलेज पिछड़ी - 111

बीएसके कॉलेज मैथन - 161

बीबीएम कॉलेज बलियापुर - 446


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.