Move to Jagran APP

Corona Vaccination In Dhanbad: आज 40 सेंटरों पर मिलेगी कोरोना वैक्सीन, पढ़ें-डीसी का ट्वीट

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए धनबाद में दो स्तर पर काम हो रहा है। एक-रेल और बस से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। दो- टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 2 सिंतबर को कोरोना टीकाकरण के लिए 40 केंद्र खोले गए हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 01 Sep 2021 08:16 PM (IST)Updated: Thu, 02 Sep 2021 06:50 AM (IST)
Corona Vaccination In Dhanbad: आज 40 सेंटरों पर मिलेगी कोरोना वैक्सीन, पढ़ें-डीसी का ट्वीट
ऊपर कोरोना का टीका लेती युवती और नीचे कोविड टेस्ट ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद से ही तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसे लेकर धनबाद सर्तक है। संक्रण को रोकने के लिए दो तरह के काम किए जा रहे हैं। एक-जल्द से जल्द सभी लाभुकों को कोरोना का टीका देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत हर रोज कोरोना टीकाकरण शिवर लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ रेल और सड़क मार्ग से कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वालों की पहचान कर जांच की जा रही है। दो सितंबर को धनबाद में कोरोना टीकाकरण के लिए 40 केंद्र खोले जाएंगे। सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की है।  

loksabha election banner

4547 की हुई कोरोना जांच, सबकी रिपोर्ट निगेटिव 

धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में 4547 व्यक्तियों की कोविड जांच की गई। इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 2533, आरटी-पीसीआर से 1964, ट्रू-नाट से 49, आइएनएएटी से एक व्यक्ति की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले।

आइजीओटी आधारित अर्ध दिवसीय मीडिया वर्कशॉप

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी अंतर्गत आम जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले मीडिया पर्सन, पीआरआई मेंबर्स एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का सकारात्मक सहयोग आवश्यक है। इस संबंध में भारत सरकार के आईजीओटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध रिसोर्स मैटेरियल्स के अनुरूप एक अर्द्ध दिवसीय मीडिया वर्कशॉप का आयोजन लेक्चर थियेटर हॉल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में 4 सितंबर 2021 को आहूत है। जनसाधारण तक संदेश पहुंचाने के मकसद से पत्रकार प्रतिनिधियों हेतु एक कार्यशाला का आयोजन 4 सितंबर 2021 को अपराह्न 2:00 बजे से एसएनएमएमसीएच के लेक्चर थियेटर हॉल में आयोजित किया गया है। 

कोरोना को हराकर 3 डिस्चार्ज

बुधवार को कोरोनावायरस को हराकर 3 व्यक्ति स्वस्थ हुए। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया है। इस अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करनेे, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.