Move to Jagran APP

Sarkari Naukri 2020: शिक्षक बनना चाहते तो कोयलांचल विश्वविद्यालय कर रहा आपका इंतजार, जानें कुल रिक्ति और आवेदन की अंतिम तिथि

अभ्यर्थी बीबीएमकेयू की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के साथ सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थी को एक हजार रुपये और एससी एसटी दिव्यांग और आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को 700 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा। डिमांड ड्राफ्ट बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार के नाम पर देना होगा।

By MritunjayEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 01:13 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 07:36 PM (IST)
Sarkari Naukri 2020: शिक्षक बनना चाहते तो कोयलांचल विश्वविद्यालय कर रहा आपका इंतजार, जानें कुल रिक्ति और आवेदन की अंतिम तिथि
333 शिक्षकों की संविधा के आधार पर बहाली होगी ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। शिक्षा के क्षेत्र में नाैकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों लिए अच्छी खबर है। झारखंड के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  धनबाद और बोकारो के सभी 10 सरकारी कॉलेजों के अलग-अलग विभागों के लिए 333 सहायक शिक्षकों की रिक्तियां निकाली गई है। आवेदन फॉर्म विज्ञापन जारी करने के 21 दिनों के भीतर यानी 17 फरवरी तक जमा करना है। वैसे अभ्यर्थी जो इसी पद के लिए 22 नवंबर 2011 और 23 जुलाई 2019 को जारी रिक्ति के दौरान आवेदन दे चुके हैं, उन्हें दोबारा नए सिरे से आवेदन नहीं देना है।

loksabha election banner

डिमांड ड्राफ्ट देना होगा

अभ्यर्थी बीबीएमकेयू की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के साथ सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थी को एक हजार रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग और आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) अभ्यर्थियों को 700 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा। डिमांड ड्राफ्ट बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार के नाम पर देना होगा।  

31 मार्च से पहले होगी नियुक्ति

कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 31 मार्च से पहले पूरी कर ली जाएगी क्योंकि संविदा पर कार्यरत सहायक शिक्षकों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बहाली संविधा के आधार पर होगी।

अधिकतम 36 हजार का मानदेय

निविदा पर बहाल होनेवाले सहायक शिक्षकों को घंटी के आधार पर मानदेय दिया जाएगा। उन्हें प्रति कक्षा 600 रुपए या अधिकतम 36 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा।

      विषयवार रिक्तियां

  • विषय       रिक्त पद
  • इंग्लिश      23
  • हिन्दी       26
  • कॉमर्स      37
  • संस्कृत      6
  • उर्दू          9
  • बांग्ला      10
  • दर्शनशास्त्र   12
  • अर्थशास्त्र    18
  • इतिहास      25
  • राजनीतिशास्त्र   21
  • भोगूल               11
  • समाजशास्त्र      17
  • मनोविज्ञान       10
  • एंथ्रोपॉलोजी        1
  • बॉटनी             14
  • जुलॉजी           11
  • भौतिकी          18
  • रसायन           19
  • गणित             21
  • भूगर्भशस्त्र       3
  • पर्यावरण विज्ञान   3
  • मास कॉम           3
  • मैनेजमेंट स्टडिज   3

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.