Move to Jagran APP

SAIL: ईडी इंटरव्यू का परिणाम घोषित, 17 महाप्रबंधक बने अधिशासी निदेशक; यहां देखें सूची

SAIL बीएसएल के सीजीएम आयरन अंजनी कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र के नए अधिशासी निदेशक संकार्य होंगे। सीजीएम सेवाएं बीके तिवारी को कोलियरी डिवीजन का अधिशासी निदेशक बनाया गया है। नव प्रोन्नत अधिकारियों को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ 30 जून 2020 से दिया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 04:15 PM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 04:15 PM (IST)
SAIL: ईडी इंटरव्यू का परिणाम घोषित, 17 महाप्रबंधक बने अधिशासी निदेशक; यहां देखें सूची
बोकारो स्टील प्लांट के दो सीजीएम ईडी में प्रोन्नत ( प्रतिकात्मक फोटो)।

बोकारो, जेएनएन। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में मुख्य महाप्रबंधक से अधिशासी निदेशक पद के लिए अधिकारियों का पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया। कंपनी के अलग-अलग इकाई में कुल 17 सीजीएम को ईडी बनाया गया है। जबकि बोकारो इस्पात संयंत्र से दो अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए उन्हें दूसरे अन्य इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है। बीएसएल के सीजीएम आयरन अंजनी कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र के नए अधिशासी निदेशक संकार्य होंगे। जबकि सीजीएम सेवाएं बीके तिवारी को कोलियरी डिवीजन का अधिशासी निदेशक बनाया गया है। नव प्रोन्नत अधिकारियों को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ 30 जून 2020 से दिया जाएगा। सेल में सीजीएम से ईडी का प्रमोशन ऑडर साल 2019 से लंबित था। जिसके बाद अधिकारियों का संगठन सेफी ने कंपनी में जल्द प्रमोशन ऑडर जारी करने के लिए इस्पात मंत्रालय से मांग की थी। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने 27-28 मई को उम्मीदवारों का ऑनलाइन इंटरव्यू कर आज परिणाम की घोषणा कर दी है।

loksabha election banner

नव प्रोन्नत अधिकारियों की सूची

सेल में सीजीएम से ईडी बनाएं गए ज्यादातर अधिकारियों का तबादला उनके वर्तमान इकाई से कंपनी के दूसरे अन्य इकाई में कर दिया गया है। ऐसा इसलिए की सेफी ने सेल प्रबंधन ने मांग की थी की वैसे सीजीएम व ईडी जो अपने सेवाकाल से एक ही इकाई में लंबे समय से जमे हुए है, उन्हें दूसरे अन्य संयंत्र में काम-काज का अवसर प्रदान किया जाए। इससे कंपनी के उत्पादन के साथ उनके बौद्धिक क्षमता का भी विकास होगा। नव प्रौन्नत सीजीएम में एके अग्रवाल को ईडी फाइनेंस सीएमओं, एके प्रधान को ईडी प्रोजेक्ट राउरकेला, डीवी जगनाथ को ईडी प्रोजेकट कॉरपोरेट ऑफिस, केके ठाुकर को ईडी बीपीएससीएल, मो. रजी अनवर को ईडी एलएंडआइ कोलकाता, एन बनर्जी को ईडी आरडीसीआइएस रांची, पीके सतपति को ईडी कार्मिक-प्रशासन राउरकेला, पी मुरूसेन को ईडी को प्रोजेक्ट दुर्गापुर, पुनीत शर्मा को ईडी सीएंडआइटी कॉरपोरेट ऑफिस, एसके दास को ईडी ग्रोथ डिवीजन, एस आर सूर्यवंशी को ईडी ऑपरेशन राउरकेला, समीर स्वरूप को ईडी कार्मिक-प्रशासन बोकारो इस्पात संयंत्र, वी सुरेश को ईडी सीआइजी कॉरपोरेट ऑफिस, वीएस चक्रवर्ती को ईडी विपणन कॉरपोरेट ऑफिस तथा विनोद गुप्ता को सीजीएम सेल्स सीएमओ से ईडी कमर्शियल सीएमओ बनाया गया है।

सेफी की मांग पर ईडी का प्रमोशन ऑडर जारी करने के लिए सेल अध्यक्ष व इस्पात मंत्रालय बधाई के पात्र है। नव प्रौन्नत अधिकारियों से उम्मीद है की वे पूर्व की भांति कंपनी हित में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेल को उंचाई की शिखर पर ले जाए। जिससे अफसरों के पे रिवीजन सहित अन्य लंबित मसले का समाधान शीघ्र कराया जा सके।

-विमल कुमार विशी, महासचिव, सेफी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.