Move to Jagran APP

मधुपुर में 686 प्रत्याशियों का फैसला कल

बता दें कि 123 मुखिया प्रत्याशी 119 पंचायत समिति

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 06:21 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 06:21 PM (IST)
मधुपुर में 686 प्रत्याशियों का फैसला कल
मधुपुर में 686 प्रत्याशियों का फैसला कल

मधुपुर में 686 प्रत्याशियों का फैसला कल

prime article banner

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मधुपुर प्रखंड में तीसरे चरण में 24 मई को होगा। 123 मुखिया पद, 119 पंचायत समिति सदस्य, 434 वार्ड सदस्य व 10 जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 96,944 मतदाताओं में पुरुष 51,199 और महिला वोटरों की संख्या 45,745 है। मधुपुर प्रखंड में जिला परिषद के तीन, पंचायत समिति के 27, मुखिया के 21 व वार्ड सदस्य के 169 सीट पर चुनाव होना है। बुढ़ई पंचायत में 4689 मतदाताओं में पुरुष 2430 एवं महिला 2259 हैं। पथलजोर पंचायत में कुल मतदाता 4246 हैं जिसमें 2174 पुरुष एवं 2072 महिलाएं हैं। जाभागुड़ी पंचायत में 4654 मतदाताओं में 2389 पुरुष एवं 2265 महिला हैं। सिकटिया पंचायत में कुल 4553 मतदाताओं में 2296 पुरुष 2157 महिलाएं हैं। दर्वे पंचायत में कुल मतदाता 4451 है जिसमें 2335 पुरुष एवं 2116 महिला मतदाता हैं। घघरजोरी पंचायत में कुल मतदाता 4973 है जिसमें पुरुष 2625 एवं महिला मतदाता 2348 है। धमनी पंचायत में कुल मतदाता 4905 है जिसमें 2527 पुरुष एवं 2378 महिला मतदाता है। सुग्गापहाड़ी टू पंचायत में कुल 4771 मतदाता है जिसमें 2533 पुरुष एवं 2238 महिला मतदाता है। उदयपुरा पंचायत में कुल मतदाता 4890 है जिसमें 2659 पुरुष एवं 2231 महिला मतदाता हैं। पटवाबाद पंचायत में कुल 5609 मतदाता हैं जिसमें 2967 पुरुष एवं 2642 महिला मतदाता है। बड़ा नारायणपुर पंचायत में कुल 4621 मतदाता है जिसमें 2489 पुरुष एवं 2132 महिला मतदाता है। दलहा पंचायत में कुल मतदाता 4811 है जिसमें 2557 पुरुष एवं 2254 महिला मतदाता है। गड़िया पंचायत में कुल मतदाता 4984 है जिसमें 2604 पुरुष एवं 2380 महिला मतदाता है। भेड़वा पंचायत में कुल 4525 मतदाता हैं जिसमें 2371 पुरुष एवं 2154 महिला मतदाता है। पसिया पंचायत में कुल मतदाता 4149 है जिसमें 2208 पुरुष एवं 1941 महिला मतदाता है। चरपा पंचायत में 4256 मतदाता है जिसमें 2324 पुरुष एवं 1932 महिला मतदाता है। मिसरना पंचायत में कुल 3995 मतदाता है 2076 पुरुष एवं 1919 महिला मतदाता है। साप्तर पंचायत में कुल 4216 मतदाता है जिसमें 2249 पुरुष एवं 1967 महिला मतदाता है। गोविंदपुर पंचायत में कुल 5147 मतदाता हैं जिसमें 2772 पुरुष एवं 2375 महिला मतदाता है। गोनैया पंचायत में कुल 3965 मतदाता में 2114 पुरुष एवं 1851 महिलाएं हैं। जमुनी पंचायत में कुल 4634 मतदाताओं में 2500 पुरुष एवं 2134 महिलाएं हैं।

मधुपुर में जिला परिषद के तीन सीट

मधुपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के तीन सीट हैं। जिला परिषद के भाग संख्या 13 एसटी सुरक्षित सीट से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाग 13 में बुढ़ैई, पथलजोर, जाभागुड़ी, सिकटिया, दर्वे, धमनी व घघरजोरी पंचायत शामिल हैं। जहां कुल वोटरों की संख्या 32371 है। जिसमें 16776 पुरुष व 15595 महिला वोटर शामिल हैं। भाग संख्या 14 सामान्य सीट में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इस भाग में सुग्गापहाड़ी टू, बड़ा नारायणपुर, दलहा, उदयपुरा पटवाबाद व गड़िया पंचायत शामिल है। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 29686 है जिसमें 15809 पुरुष वह 13877 महिला मतदाता शामिल हैं। वही भाग संख्या 15 एससी सुरक्षित सीट में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। इस भाग में भेरवा, चरपा, गोनैया, साप्तर, मिसरना, गोविंदपुर जमुनी व पसिया पंचायत शामिल है। जिसमें मतदाताओं की कुल संख्या 34887 है। जहां 18614 पुरुष व 16273 महिला मतदाता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.